बिहार

पांच दिवसीय सेवा शिविर का आयोजन

अररिया(चंदन कुमार): बिहार राज्य भारत स्काउट गाइड का एक दल बाबा सुंदर नाथ धाम, सुंदरी, कुर्साकाटा में पांच दिवसीय सेवा शिविर में भाग लेने हेतु जिला संगठन आयुक्त बैजनाथ प्रसाद साह के नेतृत्व में प्रस्थान की जिसे भारत स्काउट और गाइड के जिला मुख्य आयुक्त श्री कुमार ठाकुर एवं स्काउटर राशिद जुनैद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया! सेवा शिविर के संदर्भ में जिला संगठन आयुक्त बैजनाथ प्रसाद साह ने बताया कि प्रत्येक साल महाशिवरात्रि के अवसर पर स्काउट- गाइड के द्वारा पांच दिवसीय सेवा शिविर का आयोजन सुंदर नाथ धाम में किया जाता है! इस सेवा शिविर में स्काउट गाइडों के द्वारा भीड़ नियंत्रण, प्राथमिक सहायता, बुजुर्ग एवं दिव्यांगों को पूजा अर्चना में सहयोग एवं अन्य सहायता श्रद्धालुओं को उपलब्ध कराया जाएगा! इस शिविर में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से लगभग 90 स्काउट गाइड अपनी सेवा प्रदान करेंगे.

Advertisements
Ad 2

मौके पर जिला आयुक्त श्री कुमार ठाकुर ने कहा कि जिले के स्काउट-गाइड अपनी सेवा के माध्यम से हर वर्ग को लाभान्वित कर रहे हैं जिला प्रशासन, अनुमंडल प्रशासन के अलावे विभिन्न सामूहिक कार्यक्रमों में भी स्काउट -गाइड की सक्रियता हमेशा बनी रहती है! वही स्काउटर राशिद जुनैद ने बताया कि स्काउट गाइड के इन सेवा कार्यों से जहां व्यक्तित्व का निर्माण होता है बच्चों में सेवा की भावना जागृत होती है। वही स्काउट गाइडों के इन्हीं सेवा प्रोजेक्टों के आधार पर राज्य पुरस्कार एवं राष्ट्रपति पुरस्कार के चयन में सहायता मिलती है। सेवा शिविर में भाग लेने हेतु प्रस्थान करने वालों में मुख्य रूप से राज्य पुरस्कार स्काउट नीरज कुमार झा, अभिनव कुमार झा, गंगा राय, दिवाकर कुमार, रोहित कुमार भारती, मोहम्मद इमरान, मोहम्मद सब्दुल, मोहम्मद जबीश, प्रियांक, मधुमाला के अलावे मोहम्मद रसूल सुजीत कुमार राय मोहम्मद खुश, मुर्तजा आलम, मो आसिम, संजीव कुमार, ललन, रोहित, जफरुल, इस्माइल, रोसन, छोटू, गौरव कुमार, अमित, सुधीर, सुबेर, आफरीन परवीन, रिजवाना, सजनी, रोजी आदि शामिल है।

Related posts

आयुक्त की अध्यक्षता में पटना हवाई अड्डा पर्यावरण प्रबंधन समिति (एइएमसी) की बैठक हुई

इलेक्टोरल बॉन्ड विश्व का सबसे बड़ा घोटाला, भाजपा आरक्षण और संविधान को खत्म कर देगी : मल्लिकार्जुन खड़गे

बिहार में लोग मोदी जी को वोट कर रहे हैं : सम्राट चौधरी