क्राइमबिहार

ज्वेलर्स में लूटपाट की नाकाम कोशिश, बाइक सवार अपराधी ने की गोलीबारी

दानापुर, आनंद मोहन। दानापुर थाना क्षेत्र के चित्रकुट नगर में स्थित रमा ज्वेलर्स की दुकान पर लुटपाट करने पहुंचे बाइक सवार अपराधियों द्वारा दुकानदार से पिस्टल के बल पर लुटपाट करने की नाकाम कोशिश की। मगर दुकानदार के विरोध करने पर फायरिंग करते हुए अपराधी भाग खड़े हुए। वहीं फायरिंग व असफल लूट की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गई है। रमा ज्वैलर्स के मालिक अमन कुमार ने बताया कि नगर चित्रकुट स्थित उनकी दुकान है।

Advertisements
Ad 1

देर शाम बाइक से दो लोग उनके दुकान पर पहुंचे व अंगूठी दिखाने की बात करने लगे। वे दुकान की दराज से विभिन्न प्रकार के अंगूठी दिखाने लगे। तभी साथ में खड़ा युवक कमर से पिस्टल निकाल लिया। वह समझ गये कि ये अपराधी है। वह तत्काल शोर मचाने व भाग कर दुकान का शटर गिराने लगे। तभी दोनों उनसे उलझ पड़े। इस दौरान अपने आप को घिरता देख एक बदमाश ने बाहर निकल दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग कर दी और दोनों बाइक पर सवार होकर तेज गति से तकियापर के तरफ फरार हो गये। इस संबंध में दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज ने बताया कि प्रथम दृष्टिया गोलीबारी के मामला प्रतीत होता है। मामले की छानबीन की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। फरार अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।

Related posts

खनन व जल संसाधन विभाग की टीम पर हमला, इंस्पेक्टर समेत कई जवान घायल!

बदलते मौसम से बढ़ी लोगों की स्वास्थ्य संबंधी चुनौतिया

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के नव पदस्थापित प्रधानाचार्य सुदर्शन कुमार ने पदभार ग्रहण किया

error: