इलेक्ट्रॉनिक्स प्लेटफार्म पर व्यापार और कृषि अधिनियम विषय पर चर्चा

फुलवारीशरीफ(अजित यादव): बामेती पटना में चल रहें दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सूचना तकनीक का कृषि बाजार में उपयोग के दुसरे दिन इलेक्ट्रॉनिक्स प्लेटफार्म पर व्यापार और शुरुआती आकर्षक विपणन पर कृषि अधिनियम विषय पर डा. शैलेन्द्र, मैनेजर हैदराबाद ने प्रखण्ड एवं सहायक तकनीकी प्रबन्धकों को विस्तृत जानकारी दी। डीजीटल मार्केटिंग पर डा. श्रीकांत, वैज्ञानिक ने डीजीटल बाजार विषय पर विस्तृत पूर्वक जानकारी दी ताकि किसान भाईयों को घर बैठे मोबाईल के माध्यम से अपने उत्पादों का बाजार एवं बाजार मूल्य की जानकारी उपलब्ध हो सके। डा. आर. के. त्रिपाठी, निदेशक, ड्ब्ल्यु. डी. आर. ए., नई दिल्ली तथा डा. मलय हाजरा, कार्वे, हैदराबाद ने युचर मार्केट एवं कृषि बाजार में सूचना तकनीक के विभिन्न तकनीको के उपयोगिता के बारे मे विस्तृत रुप से बताया ताकि प्रखण्ड एवं सहायक तकनीकी प्रबन्धक अपने-अपने क्षेत्र में जाकर किसान भाईयों को इसके बारे मे जानकारी उपलब्ध कराते हुए उसको उपयोग करने के विधि के बारे में प्रशिक्षित कर सके। प्रशिक्षण के उपरांत प्रशिक्षणॅ कार्यक्रम का सत्र में निदेशक, बामेती डा. जितेन्द्र प्रसाद ने सभी को प्रमाण पत्र देकर कार्यक्रम का समापन किया. कार्यक्रम का संचालन रुपेश कुमार लोहानी, उपनिदेशक,सूचना तकनीक, बामेती ने किया।