फुलवारी शरीफ, अजीत। फुलवारी शरीफ में आए दिन हर रोज किसी न किसी इलाके में चोरी की खबरें थाना पुलिस के पास पहुंचती रही है इसी कड़ी में फुलवारी शरीफ थाना अंतर्गत रानीपुर पुल के पास एक निर्माणाधीन अपार्टमेंट शिव कंपलेक्स से अज्ञात चोरों ने बीती रात लाखों रुपए के कीमती कॉपर वायर चुरा लिए .फिलहाल इस निर्माणाधीन अपार्टमेंट में सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है जिससे चोरों का पता लगाने में परेशानी हो रही है.
स्थानीय लोगों की माने तो इस इलाके में चोरी करने वाले भी इसी इलाके के रहने वाले हैं, जो पहले भी कई चोरी की घटनाओं में सामने आए हैं. पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भी भेजा है. पुलिस को इस इलाके में चोरी करने वाले जिन लोगों की जानकारी है वैसे लोगों को पूछताछ कर चोरी गए सामान बरामद किए जा सकते हैं. लोगों का यह भी कहना है कि इलाके में जो चोरी करने वाले लोग हैं वे लोग पूरा कचरा चुनने वालों के भेष में रहते हैं और मौका पाकर सामान चुराकर फरार हो जाते हैं.
इस संबंध में शिव कंपलेक्स के बिल्डर मोहम्मद शाहीन ने फुलवारी शरीफ थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज कराई है .चोरी की सूचना पर पहुंचे पुलिस टीम जांच में जुटी है. शिव कंपलेक्स के बिल्डर मोहम्मद शाहीन ने बताया कि ट्रांसफार्मर से बिल्डिंग में ले जाने वाले करीब ₹2 लाख कीमत के कॉपर वायर चोरी हो गए .