बिहार

महाविद्यालय इस्लामिया टीचर्स ट्रेनिंग बी०एड० कॉलेज का नाम रौशन करने वाली स्टूडेंट्स सम्मानित

फूलवारीशरीफ(अजित यादव): मुस्लिम बहुल क्षेत्र में अवस्थित शिक्षक निर्माण का महाविद्यालय इस्लामिया टीचर्स ट्रेनिंग बी० एड० कॉलेज लगभग 4 दशकों से शिक्षा के क्षेत्र में अपना परचम फहरा रहा है. इस कॉलेज का प्रशिक्षणार्थी मगध विश्वविद्यालय , बोध गया में भी अपना कीर्तिमान स्थापित करते रहें हैं. आज पाटलिपुत्रा की धरती पर अवस्थित पाटलिपुत्रा विश्वविद्यालय में भी यहाँ की प्रशिक्षणार्थी जाकिया खातून 84 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम एवं नाहिद तबस्सुम 83.4 प्रतिशत सनोवर 82.7 प्रतिशत, समुना आफरीन 82.4 प्रतिशत एवं सोनम कुमारी ने 82.3 प्रतिशत के साथ क्रमशः द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ एव पंचम स्थान प्राप्त कर विश्वविद्यालय में कॉलेज का नाम रौशन किया है. यहां के लगभग 222 छात्र एवं छात्राओं प्रथम श्रेणी विशिष्टता के साथ उत्तीर्ण हुए हैं.

Advertisements
Ad 2

इस्लामिया ग्रूप ऑफ इंस्टीच्यूशन्स के चेयरमैन जनाब खुर्शीद हसन ने सभी सफल प्रशिक्षणार्थियों को उपहार के साथ स्वागत किया है. इस अवसर पर मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ० फारह दीबा, संयुक्त सचिव जनाब इफतेखार अहमद निज़ामी , यहां के कुशल प्रशिक्षक , प्रशासनिक पदाधिकारी एवं प्रबन्धन समिति ने भी सफल छात्र एवं छात्राओं को बधाई दी है । प्राचार्य आर ० के ० अरूण ने महाविद्यालय के सफल सभी प्रशिक्षणार्थियों को एवं चेयरमैन खुर्शीद हसन को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनके सफल नेतृत्व में महाविद्यालय के चतुर्दिक विकास की कामना की है।

Related posts

इलेक्टोरल बॉन्ड विश्व का सबसे बड़ा घोटाला, भाजपा आरक्षण और संविधान को खत्म कर देगी : मल्लिकार्जुन खड़गे

बिहार में लोग मोदी जी को वोट कर रहे हैं : सम्राट चौधरी

स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक में वेक्टर जनित रोगों के नियंत्रण को लेकर बनी रणनीति