बिहार

महावीर कैंसर सन्स्थान में लेबर कार्ड लेकर आये मजदूर के जबड़े का कैंसर का ऑपरेशन व इलाज मुफ्त 

फुलवारीशरीफ(अजित यादव): लेबर कार्ड धारक वैशाली निवासी गरीब मजदूर के जबड़े  के कैंसर का सफलतापूर्वक ऑपरेशन व इलाज बिल्कुल मुफ्त करके महावीर कैंसर सन्स्थान ने गरीब परिवार को बड़ी राहत प्रदान की है। संस्थान के चिकित्सा अधिक्षक डॉ एल बी सिंह ने बताया कि मात्र लेबर कार्ड लेकर वैशाली से पटना आया मजदूर परिवार की हालत ऐसी नहीं थी कि ईलाज के लिए रुपये का प्रबंध कर सके,इसकी जानकारी जब महावीर कैंसर सन्स्थान में मिली तो प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से जोड़कर लेबर कार्ड धारक मजदूर का ईलाज शुरू कराया गया । महावीर कैंसर संस्थान में यह पहला मरीज है जिसको लेवर कार्ड रहते हुए प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ मिल रहा है । भविष्य में इस तरह के मरीजों का अस्पताल आने पर मुफ्त चिकित्सा की व्यवस्था की जाएगी.

Advertisements
Ad 2

उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी में पलायन करने वालों मजदूरों के लिए  प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा घोषणा की गई थी कि लेवर कार्ड के आधार पर मरीजों का आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त इलाज की जाएगी । वैशाली के हथसरगंज निवासी टुनटुन कुमार अपने जबड़े के कैंसर के इलाज कराने के लिए महावीर कैंसर संस्थान पहुंचे । सर्जनों की राय में उनका ऑपरेशन करना जरूरी था । संस्थान से बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति को जानकारी दी गई कि मरीज के पास सिर्फ लेवर कार्ड है । उसके बाद अस्पताल से उस गरीब मजदूर की सारी सूचनाएं बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति को भेजा गया । वहाँ टुनटुन कुमार को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अर्न्तगत निबंधन किया गया एवं मरीज के इलाज के लिए अस्पताल को अधिकृत किया गया । टुनटुन कुमार का जबड़ा का ऑपरेशन सफलता पूर्वक किया गया । मरीज अभी अस्पताल में भर्ती है एवं उसकी चिकित्सा चल रही है. इस सुविधा के अर्न्तगत आने पर मरीज एवं परिजन काफी खुश हैं।

Related posts

टीबी के प्रति जागरूकता को लेकर स्वास्थ्य संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित

लोक सभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी अर्चना रविदास ने भरा नामांकन पर्चा

गोली चलाने वाला व्यक्ति, हथियार के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार!

error: