पटना, अजीत। आजकल बिहार में तेज तर्रार और आम जनता की सुरक्षा करने का दंभ भरने वाली पुलिस खुद आफत में चल रही है. आये दिन बिहार मे पुलिस पर हमले की खबर निकल कर सामने आ रही है.चाहे वो दारु माफिया के द्वारा हो या फिर बालू माफिया के द्वारा.
हाल के कुछ घटनाओं पर नजर डालें तो पटना राजधानी की पुलिस समेत पूरे बिहार के विभिन्न जिलों में पुलिस टीम की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. समस्तीपुर में बहादुर और साहसिक थाना प्रभारी की बदमाशों ने हत्या कर दी. इस घटना के बाद गया में डेल्हा थाना के तेज तर्रार थानाअध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार समेत पूरी पुलिस टीम पर बालू माफिया ने हमला कर दिया ,इसमें थाना अध्यक्ष सहित कई पुलिस जवान चोटिल हुए . हालांकि इस मामले में पुलिस टीम ने साहस का परिचय दिया और बालू माफिया को खदेड़ डाला. पुलिस की करवाई में कई लोग गिरफ्तार भी किए गए.
इसके बाद गया में रामपुर थाना इलाके में एक बाइक सवार युवक ने ट्रैफिक पुलिस के जवान के साथ बीच सड़क पर मारपीट करना शुरू किया. इतना ही नहीं काफी देर तक ट्रैफिक पुलिस के जवान के साथ हाथापाई की. स्पीच पटना में राजीव नगर थाना इलाके में एक मॉल में सस्ते दाम पर 112 डायल की टीम में मौजूद पुलिसकर्मी सामान खरीदने के चक्कर में खुद “चोर” बन गए .
दरअसल एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें यह दिखाया गया कि पुलिस टीम माल से सामान चुराकर भाग रही है . हालांकि बाद में सिटी एस पी ने इस बात को साफ कर दिया कि सस्ते दाम में सामान खरीदने के चक्कर में पुलिस टीम को लोगों ने गलत समझ लिया. इस मामले में कई पुलिस वालों को लाइन क्लोज कर दिया गया. वहीं पुलिस वालों पर मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रहे . इस बीच औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना इलाके में चोर को पकड़ने गए पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. इस मामले में एक ए एस आई कन्हैया सिंह को चोटें लगी वही एक सैप का जवान का सर फट गया. इतना ही नहीं पटना के गौरीचक थाना पुलिस टीम पर पटना गया रोड में ट्रकों और हाईवे वाहनों से अवैध वसूली का वीडियो भी तेजी से बुधवार को ही वायरल हुआ है.हालांकि वीडियो की पुष्टि हमारा मीडिया संस्थान नहीं करता है .
वही इस मामले में गौरीचक थाना अध्यक्ष ने कहा की वीडियो को उन्होंने भी देखा है. बेलदारी चक इलाके का वीडियो है .वीडियो की जांच की जा रही है. थाना अध्यक्ष कृष्ण कुमार ने कहा कि इस मामले की जानकारी वरीय पुलिस अधिकारियों को दे दी गई है . उन्होंने कहा कि पुलिस जिप्सी पर उसे वक्त अमोद कुमार झा पुलिस ऑफिसर की ड्यूटी थी . साथ में दो सिपाही भी था . इसके अलावा ट्रक वालों से वसूली करते हुए जिस शख्स का वीडियो वायरल हुआ है वह थाने का निजी ड्राइवर है . उन्होंने कहा कि मामला जांच के बाद सही पाया गया तो विभागीय कार्रवाई होगी.