बलिया, संजय कुमार तिवारी। खबर यूपी के बलिया से है जहां बलिया के असेगा गांव में पहुंचे सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने पल्लवी पटेल ने कहा है कि सपा के प्रत्याशी को वोट नहीं करेंगी के सवाल पर कहा कि उन्होंने सही सवाल किया है डेली अखिलेश जी चिल्लाते है पीड़िए पीडीए जब पीड़िएं की हक देने की बात आती है।तब वो मुकर जाते है जिसका प्रमाण राज्यसभा का चुनाव खुद राज्यसभा का चुनाव को लेकर ही पल्लवी पटेल जी ने सवाल उठाया है।
जबसे उनके साथ गया भी था आपके ऊपर आरोप लगा है की आप पिछड़ों का हक लुटते हो, मुसलमानों को धोखा देते हो, ये काम भी होगा।सरकार बनेगी तो जिसका जितना हिस्सा होगा उतना उनको देना होगा।उसी बात को पल्लवी जी ने कहा है।रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत जी का उन्होंने भी यही आरोप लगाया है।जब सरकार थी तब साढ़े छः छः फुट के जवान की भर्ती नही हुई।और जाति चिन्ह चिन्ह कर भर्ती किए है ।और जयंत जी को सात सीट दिए और उसी पर अपना चार प्रत्याशी उतार दिया और हारने वाली सीट पर कहा की अपना प्रत्याशी उतार दो।
चौधरी अजीत के साथ धोखा हुआ था और जयंत चौधरी के साथ धोखा हुआ तो बीजेपी में चले गए।अब पल्लवी पटेल का नंबर है जो पल्लवी पटेल जी ने खाई है वह बात 100% सही है।जब राजभर बोलता है तो कुछ डोलता है। विपक्षियों ने ठाना है 24 में मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना है।कुछ लोग सट के करेंगे कुछ लोग हट के करेंगे।नीतीश जी तो सट गए , जयंत जी भी सट गए,अभी एक, दो लोग सटेंगे और कुछ हट के करेंगे।दूर रहकर मोदी जी की मदद करें ।देखिए दरार होती है तो कही न कही भीतर सुलगता है जल्द ही वो फिगर आपके सामने आएगा।
जो बड़ी हस्तियां है जो नामी हस्तियां वो दिल्ली और लखनऊ के संपर्क में है।की हमारा फाइनल हो जाए और हमे कुछ मिल जाए इधर सपा में कोई स्तित्व नही है बसपा में कोई स्तित्व नही है।कांग्रेस का कोई मतलब नहीं है।भी स्वामी प्रसाद मौर्य को कहा की पहले एम एल सी पद से स्थिफा दें।उनका तो बयान आ रहा है कि समाजवादी पार्टी में बने रहेंगे। अगर सच्चाई है तो एम एल सी पद से स्थिपा दे।समाजवादी पार्टी के कोटे से एम एलसी बने है पद तो आता है आज दिए कल हटा देंगे।अखिलेश यादव इकलौते ऐसे नेता है अपने दल में किसी भी नेता की बात नही मानते है।सोनिया जी बड़ी नेता है वह कही से आएं मोदी जी गुजरात से आते है यूपी में चुनाव लडे है।