एक लुटेरा को पीट पीट कर अधमरा कर दिया

रांची(न्यूज़ क्राइम 24): सदर थाना क्षेत्र के गढ़ाटोली में लूट की घटना को अंजाम देने आए 4 में से एक को लोगों ने पकड़ा, पिटाई के बाद पुलिस को सौंपा। बताया जा रहा छोटका अनवर, बड़ा अनवर, रिंकू और फिरोज नाम के चार युवक गढ़ा टोली में पिस्टल के दम पर घर लूटने आए थे वहां के स्थानीय औरतों ने चारो युवक को घेर लिया जिसके बाद छोटका अनवर ने हवाई फायरिंग कर दी जिसके बाद उन औरतों ने छोटका अनवर को पीट पीट कर अधमरा कर दिया और 3 युवक वहां से फरार हो गए, थोड़ी देर के बाद फिर 3 युवक गढ़ा टोली गए और अधमरे पड़े छोटका अनवर को उठा कर ले गए और बाद में देख लेने की धमकी दी, पुलिस ने वहां से एक पिस्टल बरामद किया है, जांच जारी।