बिहार

एम्स में कोरोना से 7 लोगों की मौत, 10 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज हुए एडमिट

फुलवारीशरीफ(अजित यादव): पटना एम्स में सोमवार को नालंदा, बक्सर, पटना, वैशाली, समस्तीपुर, भागलपुर समेत 7 लोगों की मौत कोरोना से हो गयी जबकि 10 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजो को एडमिट किया गया है। इनमे सबसे ज्यादा पटना के पॉजिटिव मरीज हैं. एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक  नालंदा के 35 वर्षीय संजीव कुमार, पटना के 26 वर्षीय कृष्णा बल्लभ, बक्सर के 55 वर्षीय सुर्य कुमार यादव, वैशाली कि 35 वर्षीय नितु सिंह, समस्तीपुर कि 40 वर्षीय सम्मी प्रवीण जबकि भागलपुर के 36 वर्षीय अरविंद पासवान कि मौत कोरोना से हो गयी है । वहीं  एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 10 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजो को भर्ती कर इलाज शुरू किया गया है जिसमे पटना के सबसे ज्यादा 5 लोगो औरंगाबाद, नालंदा, उतर प्रदेश समेत अन्य जिलों के मरीज शामिल हैं ।इसके अलावा एम्स में 6 लोगों ने कोरोना को मात दे दिया जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।  वहीं सोमवार शाम तक आइसोलेशन वार्ड में एडमिट कुल 154 मरीजों का इलाज चल रहा था।

Advertisements
Ad 2

Related posts

भीषण गर्मी और लू को देखते हुए पटना के सभी विद्यालयों के समय मे बदलाव

पाटलीपुत्र में चलाया गया मैं भी केजरीवाल कार्यक्रम

राजद का महिला और दलित विरोधी चाल चरित्र और चेहरा एक बार फिर से उजागर हो गया : डॉ० भट्ट