अररिया, रंजीत ठाकुर बथनाहा थाना क्षेत्र के सोनापुर पंचायत वार्ड संख्या-12 में गोभी के खेत से एक व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। देखते ही देखते मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुट गई।जिसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा घटना की सूचना बथनाहा थाना पुलिस को दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे बथनाहा थाना पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया।
शव का पोस्टमार्टम करा कर मृत व्यक्ति के परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया है। वहीं मृतक की पहचान सोनापुर वार्ड संख्या-12 निवासी मोहम्मद सहमद बैठा के 58 वर्षीय पुत्र मोहम्मद अब्दुल बैठा के रूप में की जा रही है। वहीं मृतक के बेटे ने पड़ोसी पर ही फोन कर बुलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। मामले में मृतक का पुत्र मोहम्मद जावेद ने बताया कि उनके पिता गुरुवार की रात्रि करीब 9 बजे खाना खाकर सोने चलें गाएं थें। इसी बीच किसी ने उनके पिता को फोन कर बुलाया और उनकी हत्या कर दी है।