बिहार

बुजुर्गों का कल्याण, मोदी सरकार की प्राथमिकता : रविशंकर प्रसाद

पटना, (न्यूज़ क्राइम 24) पटना साहिब सांसद एवम पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद जी ने आज अपने संसदीय क्षेत्र के जक्कनपुर में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत वय वंदना कार्ड कार्यक्रम में शामिल हुए। विदित है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन कल्याणकारी योजना के अंतर्गत भारत में 70 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों के संचारित इलाज एवम स्वास्थ्य चिंताओं के लिए आयुष्मान कार्ड वय वंदना योजना का वादा किया था। इसी क्रम में बुजुर्गों के कार्ड बनाने का कार्यक्रम पूरे देश में चल रहे है। आज श्री प्रसाद ने उसी कार्यक्रम के तहत अपने संसदीय क्षेत्र के जक्कनपुर में पहुंच कर वहां बुजुर्ग व्यक्तियों को आयुष्मान वय वंदना कार्ड देकर उन्हें सम्मानित किया और साथ ही वहां उपस्थित अन्य सभी बुजुर्गों के कार्ड बनाने हेतु कैंप का भी आयोजन करवाया।

श्री प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा कि भारत सरकार और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी आयुष्मान कार्ड में द्वारा भारत के 50 करोड़ सामान्य नागरिकों के स्वास्थ्य की चिंता की है वही वय वंदना कार्ड के माध्यम से देश के वृद्धजनों की सेवा करने का संकल्प लिया तथा इस योजना के अंतर्गत 70 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्धजनों को आयुष्मान भारत #PMJAY के अन्तर्गत ₹5लाख के मुफ़्त उपचार हेतु ‘आयुष्मान वय वंदना कार्ड’ वितरण किया गया इस आयुष्मान वय वंदना कार्ड के अंतर्गत बुजुर्गों की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने और उनके जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में मोदी सरकार का सराहनीय प्रयास है।

Advertisements
Ad 2
Advertisements
Ad 1

श्री प्रसाद ने कहा कि सभी लोग इस संकल्प में अधिक से अधिक सहयोग करे और अपने आस पास रह रहे सभी 70 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों का कार्ड बनवाने में मदद करे। साथ ही श्री प्रसाद इस कार्यक्रम के पूर्व समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास, पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण केंद्र (CRC), पटना में आयोजित दिव्यांगजनों के कार्यक्रम में शामिल हुए जहां दिव्यांग बच्चों ने बहुत ही मनमोहक नाट्य एवम नृत्य की प्रस्तुति दी साथ ही पेड़ बचाओ पेड़ लगाओ का संदेश भी दिया तथा दिव्यांजनों द्वारा हस्तनिर्मित उत्पाद के विभिन्न स्टॉल का निरीक्षण कर दियांगजनो के हेतु व्हीलचेयर, मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल वितरित कर उन्हें शुभकामनाएं दी।

Related posts

सनातन संस्कृति सद्भाव का देता है संदेश : नंद किशोर यादव

सर्दी का सितम रहेगा जारी, 27 को बारिश की संभावना!

पटना एम्स में पहली बार हुआ किडनी ट्रांसप्लांट सफल