बरही तिलैया डैम से 42 किलोग्राम का विकेट प्रजाति की मछली मछुआरे की जाल में फंसी। उक्त संबंध में जानकारी जामुखाडी़ राजा फिश सेंटर के मालिक राजा निषाद ने दिया था। मौके पर उसने बताया कि प्रतिदिन की भांति वाह डैम में मछली पकड़ने गया था अचानक उसके जाल में भारी वजन के एक मछली आ फंसी । जिसे काफी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला । उक्त युवक के द्वारा मछली का ही व्यवसाय किया जाता है । इस प्रजाति की मछली स्वास्थ्य के लिए काफी उपयुर्क्त माने जाते है । उसने बताया कि इस प्रकार की कई विशाल मछलियां इस डैम से पकड़े गए हैं । इन मछलियों को तिलैया, चंदवारा, कोडरमा,बरही , चौपारण , हजारीबाग इत्यादि क्षेत्रों में बिक्री किया जाता है । ताजा मछलियां खरीदने के लिए अक्सर यहां पर दूर-दूर से लोग भी आते हैं। विदित हो कि जामुखाड़ी एवं बरही चौक ताजी मछलियों के लिए जाना जाता है । यहां से आने जाने वाले सवारियो के द्वारा अक्सरहां ताजी मछलियां खरीदते देखा जा सकता है।