छात्र-छात्राओं के बीच थ्री-डी शो आयोजित

पटनासिटी(न्यूज़ क्राइम 24): आज चौकशिकारपुर स्थित कैरियर कंप्यूटर सेंटर के सभागार में पहली बार करीब सौ छात्र-छात्राओं के बीच थ्री डी शो आयोजित किया गया. बच्चों ने इस शो का खूब आनंद लिया. इनलोगों का कहना था कि थ्री डी शो में वास्तविकता का अनुभव होता है. जैसे सामने ही कोई घटना घट रहे है. बच्चों ने संस्थान के निदेशक राज किशोर चौरसिया को धन्यबाद दिया. इस कार्यक्रम में रतन, राहुल, बुलबुल, वर्षा, भावना, अमनेश, आलोक, सौम्या, प्रणव, कंचन, तमन्ना, प्रमोद, पूजा शर्मा, गोविंदा, चांदनी, कन्हैया एवम शुभम विशेष रूप से सक्रिय थे।