बिहार

2025 में सीट 225 और फिर से नीतीश

फुलवारीशरीफ,अजित : फुलवारीशरीफ विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत पटना नगर निगम वार्ड न०- 11 के बेउर अखाड़ा मे जदयू कार्यकरिणी कार्यकर्ताओ की बैठक आयोजित की गई जिसमे पूर्व मंत्री एवं राष्ट्रीय महासचिव जनता दल यूनाइटेड श्याम रजक ने कार्यकर्ताओं को 2025 में 225 सीट जीतकर एक बार फिर से नीतीश सरकार बनाने का मंत्र दिया. पूर्व मंत्री ने कार्यकर्ताओं व पार्टी पदाधिकारी को कहा कि जनता के बीच में जाए.18 वर्षों के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हुए विकास कार्यों के बारे में बताएं और अपील करें कि फिर से 2025 में नीतीश सरकार बनायें.”2025 मे 225, फिर से नितीश” के नारे को मजबूती से पुरा करने का कार्यकर्ताओ ने संकल्प लिया.

Advertisements
Ad 1

बैठक की अध्यक्षता योगेन्द्र कुशवाहा एवं संचालन पटना महानगर जदयू अध्यक्ष मो० आसीफ कमाल ने किए। बैठक मे फुलवारीशरीफ जदयू विधान सभा प्रभारी प्रिय रंजन पटेल , दीघा विधान सभा जदयू प्रभारी राधेश्याम कुशवाहा , जदयू फुलवारी प्रखंड अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह , कर्मवीर आजाद , दीनानाथ क्रांति , राजू रजक , बंटी चन्द्रवंशी , विजेन्द्र यादव उर्फ गोप ज़ी , अभय यादव , उदय यादव मुखिया , अरूण यादव , उमा साह, भवन निर्माण विभाग के सेवानिवृत्त अधिकारी जनक राम सहित पटना नगर निगम वार्ड न०-11 के गणमान्य वरिष्ठ नेतागण, कार्यकर्तागण एवं संगठन पदाधिकारीगण एवं जदयू कार्यकर्ता मौजूद रहे. वार्ड कमिटी एवं बूथ कमिटी बनाने पर विस्तृत रूप से चर्चा हुई. स्थानीय लोगो ने अपनी समस्याओ से अवगत कराया एवं सुनकर तत्काल समाधान भी किया गया.

Related posts

पटनासिटी : श्राद्ध कर्म में चली गोली, हलवाई की मौत

News Crime 24 Desk

पटनासिटी : दो भाइयों को गोली मारकर किया जख्मी, पुलिस ने 12 घंटे में दो आरोपी को गिरफ्तार किया

राजस्थान के सागवाड़ा मे “सोलर डीफ्लोरिडेशन यूनिट” के लिए यूनिसेफ ने सुखदेव सिंह का आभार जताया

error: