बिहार

एम्स में कोरोना से 13 लोगों की मौत, 27 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज हुए एडमिट

फुलवारीशरीफ(अजित यादव): पटना एम्स में बुधवार को पटना, समेत 13 लोगों की मौत कोरोना से हो गयी जबकि 27 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजो को एडमिट किया गया है. इनमे सबसे ज्यादा पटना के पॉजिटिव मरीज हैं. एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक अनिसाबाद के 65 वर्षीय भुपेन्द्र मोहन सिंह यादव, शिवपुरी के 74 वर्षीय विरेन्द्र सिंह, एस के पुरी के 83 वर्षीय राजेन्द्र प्रसाद सिंह, राजा बाजार कि 65 वर्षीय राधा देवी, खगौल के 72 वर्षीय नंद गोपाल सिंह, कदमकुआ के 64 वर्षीय सैयद इकबाल करीम, मित्रमंडल कालोनी के 49 वर्षीय दिपक सहाय, गर्दनीबाग के 77 वर्षीय चंद्र देव प्रसाद, शास्त्रीनगर कि 42 वर्षीय मेघा श्रीवास्तव, मनेर के 62 वर्षीय राम नरेश सिंह, गर्दनीबाग के 57 वर्षीय निर्मल कुमार श्रीवास्तव, कंकड़बाग के 55 वर्षीय ज्योति कुमार श्रीवास्तव जबकि नीम घाट कि 58 वर्षीय सुनैना गुप्ता कि मौत कोरोना से हो गयी है.

Advertisements
Ad 2

वहीं एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 27 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजो को भर्ती कर इलाज शुरू किया गया है जिसमे पटना के सबसे ज्यादा 22 लोगो समेत सिवान, भोजपुर, शेखपुरा, नवादा समेत अन्य जिलों के मरीज शामिल हैं ।इसके अलावा एम्स में 34 लोगों ने कोरोना को मात दे दिया जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।  वहीं बुधवार शाम तक आइसोलेशन वार्ड में एडमिट कुल 319 मरीजों का इलाज चल रहा था।

Related posts

पाटलीपुत्र में चलाया गया मैं भी केजरीवाल कार्यक्रम

राजद का महिला और दलित विरोधी चाल चरित्र और चेहरा एक बार फिर से उजागर हो गया : डॉ० भट्ट

फुलवारी के शहरी व ग्रामीण इलाकों में राम जन्मोत्सव की धूम