अररिया, रंजीत ठाकुर : जिले के 08 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर एचडब्ल्यूसी ने स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। निर्धारित मानकों को पूरा करने वाले इन सभी 08 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों को राज्यस्तरीय एनक्वास प्रमाणीकरण से सम्मानित किया गया है। इसमें भरगामा प्रखंड के मानुलापट्टी, फारबिसगंज के खैरखां, जोकीहाट के चौकता, कुर्साकांटा के सोनापुर, नरपतगंज के सोनापुर, पलासी के पकड़ी, रानीगंज के कोहबरा बिसनपुर व सिकटी के सालगुड़ी एचडब्ल्यूसी का नाम शामिल है।
गौरतलब है कि यह प्रमाणीकरण राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा स्वास्थ्य केंद्रों में दी जाने वाली सेवाओं की गुणवत्ता, साफ-सफाई, रिकॉर्ड संधारण, रोगी संतुष्टि, दवा व जांच की उपलब्धता व स्टाफ के कार्य निष्पादन जैसी कई मापदंडों के मूल्यांकन के बाद प्रदान किया जाता है। हाल ही में इन सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों का राज्यस्तरीय अधिकारियों की विशेष टीम द्वारा मूल्यांकन किया गया था। ज्ञात हो कि जिले में सदर अस्पताल सहित फाबिसगंज के हरिपुर, नरपतगंज प्रखंड के पिठौरा व जोकीहाट के केसर्रा एचडब्ल्यूसी को राज्यस्तरीय एनक्वास प्रमाणीकरण प्राप्त हो चुका है। इन संस्थानों द्वारा राष्ट्र स्तरीय मूल्यांकन के लिये आवेदन किया जा चुका है।
बीते कई महीनों के निरंतर प्रयास से मिली सफलता
जिला सामुदायिक समन्वयक राकेश कुमार ने बताया कि एनक्वास प्रमाणीकरण को लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग बीते कई महीनों से इन केंद्रों पर बुनियादी ढांचा सुदृढ़ करने, स्टाफ को प्रशिक्षित करने, सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ाने, बायोमेडिकल वेस्ट प्रबंधन, रोगी पंजीकरण प्रक्रिया में सुधार व जरूरी दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने की दिशा में प्रयासरत था। इसके लिये जिला स्वास्थ्य समिति के स्तर से गठित विशेष टीम व पीरामल स्वास्थ्य की टीम के साथ-साथ प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधन इकाई के माध्यम से इन केंद्रों की सतत निगरानी व अनुश्रवण किया गया। इससे केंद्रों के संचालन में उल्लेखनीय सुधार हुआ। इसका नतीजा है कि उक्त सभी केंद्र को राज्यस्तरीय एनक्वास प्रमाणीकरण हासिल हो सका है।
गुणवत्तापूर्ण सेवा उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता
डीपीएम स्वास्थ्य संतोष कुमार ने बताया कि प्रमाणीकरण हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के माध्यम से सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाके में बसे लोगों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सकीय सुविधाओं का लाभ मुहैया कराने के प्रति विभाग की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर लोगों का भरोसा लगातार बढ़ रहा है। सामान्य बीमारी ही नहीं अब ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को मधुमेह, उच्च रक्तचाप, कैंसर स्क्रीनिंग, मानसिक स्वास्थ्य सहित 14 तरह के डायगोनेस्टिक सेवाओं के साथ-साथ महत्वपूर्ण जरूरी दवाओं के लिये कहीं भटकना नहीं पड़ता है। आग हम जिले के अन्य एचडब्ल्यूसी को भी एनक्वास प्रमाणीकरण दिलाने की दिशा में प्रयासरत हैं।
अन्य स्वास्थ्य केंद्रों के प्रमाणीकरण के प्रति विभाग प्रतिबद्ध
सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप ने कहा जिले के आठ एचडब्ल्यूसी को मिला राज्यस्तरीय एनक्वास प्रमाणीकरण अररिया जिले के लिये गर्व की बात है। यह उपलब्धि हमारी स्वास्थ्य टीम के सामूहिक प्रयास, कड़ी मेहनत, गुणवत्ता में सुधार को लेकर किये गये निरंतर प्रयास का नतीजा है। इसके अलावा समुदाय स्तर पर प्राप्त सहयोग व जन प्रतिनिधियों की भूमिका भी इसमें महत्वपूर्ण रही है। एनक्वास के निर्धारित मापदंडों पर खरा उतरना आसान नहीं होता। हमारी टीम ने सेवाओं की गुणवत्ता, स्वच्छता, दस्तावेजीकरण व मरीजों की संतुष्टी को प्राथमिकता देते हुए यह मुकाम हासिल किया है। जिले के अन्य स्वास्थ्य केंद्रों को भी इस स्तर पर लाना हमारी प्राथमिकता में शामिल है।