पटना, (न्यूज़ क्राइम 24) जिला ताइक्वांडो संघ के द्वारा आयोजीत 30वी पटना जिला ताइक्वांडो चैम्पियनशिप मे स्वर्ण पदक प्राप्त कर स्टेट चैम्पियनशिप के लिए चयनित 70 बालक और बालिका खिलाड़ीयो का दल पटना टीम आज लखीसराय के लिए रवाना हुई।
महिला टीम की मुख्य कोच अनामिका सोनु, एवं स्वेता मिश्रा और बालक वर्ग के मुख्य कोच राॅकी कुमार एवं रजत कुमार, टीम मैनेजर स्मृति कुमारी को संघ की ओर नियुक्त किया गया है। पटना के बबली मिश्रा और धर्मेन्द्र कुमार इस स्टेट चैंपियनशिप मे रेफरी की भुमिका निभाएंगे। इसकी जानकारी पटना जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव जेपी मेहता ने दी। पटना टीम के सभी खिलाड़ीयो को पटना जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष श्री सतीश श्रीवास्तव राजु जी,सह सचिव कुमार कर्मवीर, कोषाध्यक्ष रविश रमण ने शुभकामनाऐ दी ।