क्राइमबिहार

राजधानी पटना में 24 घंटा में आठ जगहों पर गोलीबारी मे 5 लोगों की मौत!

पटना, अजीत कुमार। बिहार में सुशासन की सरकार है कानून का राज का दावा कर रही सरकार के नाक के नीचे राजधानी पटना में बीते 24 घंटे के भीतर अपराधियों ने आठ अलग-अलग स्थानों पर गोलीबारी की घटनाओं को अंजाम दिया है. इन घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई है जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल होकर अस्पताल में भर्ती हैं. राजधानी में लगातार हो रही हत्याओं से आम जनता दहशत में है और पुलिस व्यवस्था पूरी तरह से सवालों के घेरे में है. बताया जाता है क़ी कमजोर केस डायरी के कारण अपराधी जेल से जल्दी छूट कर फिर से घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.

पुलिस के पास पर्याप्त संसाधन, सीसीटीवी कैमरे, गश्ती वाहन, डायल 112 की गाड़ियां और बल उपलब्ध हैं लेकिन इनका सही उपयोग नहीं हो रहा है. पुलिस अधिकारियों की निगरानी में लापरवाही और अपराध नियंत्रण में असफलता से आम नागरिकों में भय का माहौल बना हुआ है. राजधानी में लगातार गोलीबारी और हत्याओं की घटनाओं से पुलिस की गश्ती और निगरानी व्यवस्था की पोल खुल चुकी है. थानों में मुंशी राज हावी है और भू-माफियाओं, नशा कारोबारियों का जमावड़ा आम हो चला है. शराबबंदी के बावजूद गली-मोहल्लों में शराब और नशे की होम डिलीवरी हो रही है और पुलिस सब कुछ जानकर भी मौन बनी हुई है. कई थानों में वर्षों से जमे पुलिसकर्मी अब भी पदस्थापित हैं जिनका तबादला जरूरी है।

Advertisements
Ad 1
Advertisements
Ad 5

परसा बाजार थाना क्षेत्र के सिमरा गांव में अपराधियों ने 28 वर्षीय युवक मोंटी कुमार की पीट-पीटकर हत्या कर दी है. खाजेकला थाना क्षेत्र में स्मैक बेचने से मना करने पर 40 वर्षीय मोहम्मद नन्हे को गोली मार दी गई है जो फिलहाल एनएमसीएच में इलाजरत हैं. अगमकुआं थाना क्षेत्र के धानकी मोड़ पर ऑटो चालक 28 वर्षीय शशि कुमार की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है।

पचरुखिया थाना क्षेत्र में बर्थडे पार्टी के दौरान 4 वर्षीय बच्ची प्रिया कुमारी को गोली लगने से उसकी मौत हो गई है. चौक थाना के कौवाकोल इलाके में ई-रिक्शा चालक 30 वर्षीय मोहम्मद काजिम को पेट में गोली मार दी गई है जो अभी अस्पताल में भर्ती हैं. खाजेकला थाना क्षेत्र के टुल्ली घाट पर पानी व्यवसायी 35 वर्षीय मंटू राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बेउर थाना क्षेत्र के तेज प्रताप नगर में सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान कम्युनिटी हॉल संचालक संजय कुमार को अपराधियों ने गोली मार दी है जो अभी निजी नर्सिंग होम में भर्ती हैं. इसी घटना के कुछ घंटे बाद फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र में टमटम पड़ाव के पास 60 वर्षीय जमीन कारोबारी मोहम्मद अनवर को गोली मार दी गई है जिनकी इलाज के दौरान एम्स में मौत हो गई है. अपराधियों की यह सारी वारदातें पटना के लगभग 20 किलोमीटर के दायरे में अंजाम दी गई हैं।

Related posts

मेरी सरकार बनी तो मैं ‘पूर्व सैनिक आयोग’ का गठन करुंगा : तेजस्वी यादव

समर कैंप में बच्चे खेल और कहानियों के माध्यम से सीख रहे गणित

विमान हादसे में मारी गई पटना की मनीषा थापा के परिजनों से मिलने पहुंचे सम्राट चौधरी, परिजनों को दिया हर संभव मदद का आश्वासन

error: