पंजाब

विजय थापर फिर से बने भगवान वाल्मीकि सभा रजि तलवाड़ा के प्रधान

तलवाड़ा(प्रवीण सोहल): भगवान वाल्मीकि सभा रजि तलवाड़ा की एक विशेष मीटिंग भगवान वाल्मीकि मन्दिर सेक्टर 4 तलवाड़ा में हुई। इस मीटिंग में सर्व सहमति से वीर श्रेष्ठ विजय थापर जी को एक बार फिर प्रधान नियुक्त किया. इस सभा की पिछले कुछ वर्षों से कानूनी लड़ाई चल रही थी।जिसका फैसला एस एच ओ अश्विनी शेखड़ी जी की रहनुवाई में हुआ था जिसके अंतर्गत यह फैसला लिया गया था कि माँगा राम का कार्यकाल 28.01.2021 को खत्म होने के बाद विजय थापर जी राष्ट्रीय प्रचार मंत्री भावाधस भारत जी को नियुक्त किया गया.

Advertisements
Ad 2

इस मीटिंग में विशेष तौर पर शामिल हुए भावाधस के राष्ट्रीय महामंत्री वीर श्रेष्ठ रवि सिधु जी, वीर जतिंदर भुम्बक जी प्रांतीय कार्य करणीय सदस्य भावाधस पंजाब, वीर राज कुमार मट्टू सीनियर आगू, श्री गुरु रवि दास सभा के प्रधान वीर जगदेव सिंह जी और वीर करनैल सिंह जी एस सी/ बी सी एम्प्लोयी तलवाड़ा, प्रधान गामी जी सिख वेलफेयर सोसाइटी तलवाड़ा, वीर मंगू मेहरा जी, वीर विक्रम विक्की थापर जी प्रधान नगर पंचायत सफाई मजदूर यूनियन तलवाड़ा। इस मीटिंग में शामिल सदस्य वीर देवराज थापर जी, वीर जरनैल सिंह जी, वीर रमेश गिल जी, वीर अशोक मट्टू जी, वीर सनम मट्टू जी, वीर दीप सल्होत्रा जी, वीर सनी जी, वीर लक्की जी, वीर संजय भट्टी जी, वीर सोनू थापर जी, वीर दीपक थापर जी,वीर नागपाल नागी जी, एम सी वीरानगी कलावती जी और प्रधान रेखा रानी जी, रेखा, नीता. नव नियुक्त प्रधान और उनकी टीम द्वारा यह फैसला लिया गया कि भावाधस भारत के साथ संयुक्त रूप से समाज को आगे ले जाने के लिए काम किया जाएगा।

Related posts

अपनी मांगों को लेकर कंडी गांव ढोलवाहा के लोग बैठे मरणवृत पर

उना‍ति ड्रोन अकादमी का उद्घाटन: पंजाब और अन्य राज्यों में ड्रोन ट्रेनिंग की नई पहल

दसूहा पुलिस ने बंदूक की नोक पर लूटपाट करने वाले 2 लुटेरा को पकड़ा