पंजाब

अमरोह वाटर सप्लाई स्कीम के अंतर्गत 1 करोड़ 16 लाख की लागत से शुरू होने जा रही स्कीम का शिलान्यास 

तलवाड़ा(प्रवीण सोहल): आज ब्लॉक तलवाड़ा के गांव अमरोह में पीने के पानी की किल्लत को दूर करने हेतु “अमरोह वाटर सप्लाई” स्कीम के अंतर्गत 1 करोड़ 16 लाख की लागत से शुरू होने जा रही स्कीम का शिलान्यास मीनाक्षी डोगरा द्वारा किया गया. जिसका काम अगले चार महीने में मुकम्मल हो जाएगा.

Advertisements
Ad 2

मीनाक्षी डोगरा ने इस अवसर पर उपस्थित जनसभा को संबोधित करते कहा की पीने का पानी इन्सान की मूलभूत सुविधाओं में से एक है इसलिए हल्का विधायक दसूहा वह हर सम्भव प्रयास कर रहे हैं जिससे कंडी क्षेत्र को इस समस्या से निजात दिलवाई जा सके और आज अमरोह गांव की इस स्कीम का शुभारम्भ उन्हीं प्रयत्नों से मिली एक सार्थक उपलब्धि का परिचायक है कृष्ण लाल फौजी ज़िला परिषद सदस्य अमरोह,सरपंच अमरोह,शशि प्रधान, सरला एवम् अन्य ग्रामीण अमरोह मौजूद थे।

Related posts

अपनी मांगों को लेकर कंडी गांव ढोलवाहा के लोग बैठे मरणवृत पर

उना‍ति ड्रोन अकादमी का उद्घाटन: पंजाब और अन्य राज्यों में ड्रोन ट्रेनिंग की नई पहल

दसूहा पुलिस ने बंदूक की नोक पर लूटपाट करने वाले 2 लुटेरा को पकड़ा