बिहार

हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हुए बिपिन रावत को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दिया

अररिया(रंजीत ठाकुर): सीडीएस बिपिन रावत हेलीकॉप्टर दुर्घटना में वीरगति को प्राप्त करने वाले सेना के सबसे बड़े अधिकारी थे। हर तरफ इस हादसे से लोग हतप्रभ है और यह भारत के लिए एक अपूरणीय क्षति है यह देश हमेशा सीडीएस बिपिन रावत को याद करता रहेगा और उनके आदर्शों से प्रेरणा लेता रहेगा। आज एक साधारण भारतीय के ह्रदय में भी प्रेम आदर और सम्मान का भाव है यह भाव हर सच्चे देशभक्त के मन में सदैव बना रहेगा देश के हर कोने में अपने सेनानायक को श्रद्धांजलि देने की चाहत यह बयां करता है कि कितना बड़ा देश का क्षति हुआ है इधर भरगामा बाजार में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के द्वारा देश के प्रथम सी डी एस बिपिन रावत सहित कुल 13 जवानों के आकस्मिक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हुए जवानों को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दिया। मौके पर बजरंग दल इकाई भरगामा के अध्यक्ष राकेश रंजन परिहार एवं विशाल आर्यन,सहसंयोजक राजा यदुवंशी,मीडिया प्रभारी मुरली भगत,सोनू सिंघानिया, सौरभ साहू,माधव भगत,मनीष कुमार,ओमप्रकाश झा,कन्हैया झा,विपिन पासवान निखिल मेहता,सन्नी वर्मा,बंटी झा,सुमन कुमार,अमन भगत,अनीष मेहता,ज्योतिष सिंह,विकास ठाकुर,गौरव झा,सुरज सरदार आदि उपस्थित थे।

Advertisements
Ad 2

Related posts

सांसद कौशलेंद्र कुमार रामनवमी के मौक़े पर धनेश्वर घाट हनुमान मंदिर में पूजा करने पहुंचे

रामनवमी पर भक्तो कोसर्व जन कल्याण समिति द्वारा निःशुल्क ठंडा पेय जल का वितरण

पावनता के साथ धूमधाम से सम्पन्न हुआ एकतापुरम मे रामनवमी