बिहार

जनता दल यूनाइटेड की ओर निकाला गया मशाल जुलूस

खुसरूपुर, सुधांसु पांडेय। जनता दल यूनाइटेड की ओर से प्रखंड कार्यालय मार्ग से मशाल जुलूस निकाला गया। बता दे जाति आधारित गणना एवम आरक्षण का विरोध करने वाले भाजपा की केंद्र सरकार के खिलाफ जद यू की ओर से पोल खोल हल्ला बोल कार्यक्रम के जरिए राज्य के विभिन्न प्रखंडों में मशाल जुलूस निकाला जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार की साम में खुसरूपुर प्रखंड कार्यालय मार्ग से जद यू के दर्जनों कार्यक्रताओं ने मिलकर केंद्र सरकार के खिलाफ में मशाल जुलूस निकाली है।

Advertisements
Ad 1
Advertisements
Ad 5

जुलूस प्रखंड कार्यालय मार्ग से होते हुए बाजार भ्रमण करते हुए स्टेशन रोड में आकर संपन्न किया गया। बाद में यह जुलूस प्रोसेशन एक सभा में तब्दील हो गई जहा जद यू के प्रमुख नेताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ भाषण दिया एवम केंद्र सरकार को आरक्षण एवम जाति आधारित गणना विरोधी बताया। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष श्री भगवान यादव, प्रमोद कुमार, झूलन पासवान, सत्या कुमार गुप्ता, जहांगीर, मनोहर साव, जनार्दन दास, अब्दुल मोहम्मद बदरुद्दीन, मुकेश कुमार, रामस्वार्थ दास, रंजीत कुमार दास, पुनेश्वर दास, मुन्ना यादव, लाल परी देवी, पूजा देवी, शुशीला देवी शामिल थी।

Related posts

बाइक की टक्कर से व्यक्ति घायल, ट्रैफिक पुलिस बनी राहत का सहारा

बिहार में डायल-112 बना भरोसे का दूसरा नाम, अब बस एक कॉल पर मिल रही सुरक्षा

कल्लू टंडन स्वीट्स का भव्य उद्घाटन, समोसे के स्वाद को लेकर उमड़ी भीड़

error: