फुलवारी शरीफ, (न्यूज़ क्राइम 24) परसा बाजार थाना क्षेत्र के समरी टोला में जमीन विवाद को लेकर एक परिवार के घर में घुसकर कई लोगों ने मारपीट की. इतना ही नहीं इस दौरान महिला के कपड़े फाड़कर उसके साथ गलत काम करने का प्रयास किया. इस मामले में पीड़ित परिवार ने परसा बाजार थाना में आवेदन देकर कई लोगों को नामजद करते हुए कार्रवाई की गुहार लगाइ है. सिर्फ छोटू मिस्त्री का कहना है की जमीन को लेकर वह लोग पहले भी मारपीट कर चुके हैं. उनकी खेती वाली जमीन को जबरन कब्जा करना चाहते हैं और कहते हैं कि जिस घर में रहते हो वह भी हमारा है.
परसा बाजार थाना में छोटू मिस्त्री ने आवेदन देकर बताया कि नरेश शर्मा अनिल शर्मा सुनील कुमार अनिल कुमार अजीत कुमार छोटन कुमार मुन्ना कुमार छोटन और राहुल कुमार हलवे हथियार के साथ उनके घर में घुस गए और उनके पत्नी उसके साथ मारपीट करने लगे बाल बच्चा बीच में आया तो बेटा बेटी को भी मारा पीटा गया.किसी तरह बचकर छत पर जाकर शोर मचाने लगा. इधर नीचे उसकी पत्नी पुष्पा देवी का साड़ी खोलकर सब लोगों ने इज्जत लूटने का प्रयास किया किसी तरह मेरे बेटा बेटी ने मां को बचाया.छट्ठू मिस्त्री उर्फ छट्ठू शर्मा का कहना है कि जाते-जाते दिनेश शर्मा छोटन कुमार और बंटी ने पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दे गए. घटना के बाद से पूरा परिवार दहशत में है पुलिस से सुरक्षा और करवाई की लगाई गई. परसा बाजार के प्रभारी थाना अध्यक्ष का कहना है की आवेदन मिला है, छानबीन की जा रही है.