बिहार

एनक्वास प्रमाणीकरण को लेकर पिठौरा व केसर्रा एचडब्ल्यूसी का हुआ मूल्यांकन

अररिया, रंजीत ठाकुर एनक्वास प्रमाणीकरण को लेकर दो सदस्यीय राज्यस्तीय टीम ने नरपतगंज के पिठौरा व जोकीहाट के केसर्रा एचडब्ल्यूसी का मूल्यांकन किया। गौरतलब है कि जिले में संचालित विभिन्न हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर उपलब्ध चिकित्सकीय सेवाओं को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक यानी एनक्वास प्रमाणीकरण को लेकर विभागीय स्तर से जरूरी कवायद की जा रही है। इससे पहले फारबिसगंज प्रखंड अंतर्गत हरिपुर एचडब्ल्यूसी को राज्यस्तरीय एनक्वास प्रमाणीकरण प्राप्ता हो चुका है। हरीपुर एचडब्ल्यूसी का जल्द ही राष्ट्रीय मूल्यांकन किया जाना है।

इसे लेकर जरूरी तैयारियां की जा रही है। वहीं हरीपुर की तरह नरपतगंज के पिठौरा व जोकीहाट के केसर्रा एचडब्ल्यूसी के प्रमाणीकरण को लेकर राज्यस्तरीय टीम के इसका दौरा कर वहां उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। मूल्यांकन के क्रम में दो सदस्यीय टीम में शामिल पिरामल स्वास्थ्य के डॉ पंकज कुमार मिश्रा व आरपीएम दरभंगा नजमूल हौदा ने वेलनेस सेंटर पर उपलब्ध सुविधाओं का बारिकी से मूल्यांकन करते हुए केंद्रीय टीम के मूल्यांकन से पूर्व एचडब्ल्यूसी पर उपलब्ध चिकित्सकीय सुविधाओं को अधिक बेहतर बनाने का सुझाव संबंधित अधिकारियों को दिया। इस क्रम में डीसीक्यूए डॉ मधुबाला, डीपीसी राकेश कुमार, यूनिसेफ के कंस्लटेंट राकेश कुमार, पिरामल स्वास्थ्य के पीएल राजीव कुमार सहित संबंधित अन्य जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ संबंधित प्रखंड व एचडब्ल्यूसी पर कार्यरत कर्मी मौजूद थे।

राज्य स्तरीय टीम ने सेवाओं का किया मूल्यांकन, दिया जरूरी सुझाव

मूल्यांकन के क्रम में राज्यस्तरीय टीम के सदस्यों ने एचडब्ल्यूसी की साफ-सफाई, उपलब्ध चिकित्सकीय इंतजाम, मरीजों को मिलने वाली सुविधाएं, जरूरी जांच व उपचार संबंधी सेवाएं, रोगियों की संतुष्टी सहित प्रमाणीकरण को लेकर निर्धारित मानकों के अनुपालन संबंधी मामलों का अवलोकन किया। मूल्यांकन के नतीजों पर संतोष जाहिर करते हुए राज्य स्तरीय टीम में शामिल आरपीएम दरभंगा नजमूल हौदा ने एचडब्ल्यूसी पर स्वच्छता संबंधी इंतजाम को और अधिक बेहतर बनाने का सुझाव दिया। साथ ही कर्मियों के क्षमतावर्द्धन व क्वालिटी ऑब्जेक्टिव को और अधिक बेहतर बनाने का सुझाव दिया।

Advertisements
Ad 1

निर्धारित समय में दूर की जायेगी चिह्नित कमियां

डीसीक्यूए डॉ मधुबाला ने बताया कि दोनों केंद्रों ने लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने की दिशा में उत्कृष्ट प्रयास किया है। राज्यस्तरीय अधिकारियों द्वारा कुछ सुधारों की आवश्यकता को रेखांकित किया गया है। इसे गंभीरता से लेते हुए जिला स्वास्थ्य समिति निर्धारित समयाविधि के दौरान इसे दूर करने के प्रति प्रतिबद्ध है। जिला कार्यक्रम समन्वयक राकेश कुमार ने केसर्रा व पिठौरा एचडब्ल्यूसी के मूल्यांकन संतोषजनक बताया। उन्होंने कहा कि दोनों केंद्रों ने लोगों को बेहतर चिकित्सकीय सेवा उपलब्ध कराने की दिशा में उल्लेखनीय प्रगति की है। जो सामुदायिक भागीदारी, पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग व स्वास्थ्य कर्मियों की मेहतन का परिणाम है। राज्यस्तरीय टीम ने जो सुझाव दिये हैं। इस पर अमल किया जा रहा है।

बेहतर सेवाओं की उपलब्धता प्रमाणीकरण का उद्देश्य

सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप ने कहा कि हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि ग्रामीण इलाकों में भी राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप लोगों को जरूरी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उपलब्ध हो। उन्होंने कहा कि प्रमाणीकरण का उद्देश्य स्वास्थ्य केंद्रों को उच्च गुणवत्ता वाली सेवाओं के लिये प्रोत्साहित करना है। एनक्वास प्रमाणीकरण न सिर्फ स्वास्थ्य सेवाओं के संचालन को बेहतर व सुव्यवस्थित बनाता है, बल्कि यह केंद्र के प्रति आम लोगों की विश्वसनीयता को भी बढ़ाता है।

Related posts

खनन व जल संसाधन विभाग की टीम पर हमला, इंस्पेक्टर समेत कई जवान घायल!

बदलते मौसम से बढ़ी लोगों की स्वास्थ्य संबंधी चुनौतिया

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के नव पदस्थापित प्रधानाचार्य सुदर्शन कुमार ने पदभार ग्रहण किया

error: