बिहार

शिक्षा सुनहरे भविष्य की कुंजी : तोखन साहू

छपरा/विलासपुर, (न्यूज़ क्राइम 24) केंद्रीय आवास व शहरी विकास राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा कि किसी भी समाज को आगे बढ़ाने में शिक्षा का महत्वपूर्ण योगदान होता है। शिक्षा एक ऐसी कुंजी है, जो सुनहरे भविष्य का द्वार खोलती है। इसके बिना बेहतर जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है।

उक्त बातें केंद्रीय राज्यमंत्री श्री साहू ने रविवार को बिहार के छपरा में साहू समाज द्वारा आयोजित स्नेही छात्रावास उद्घाटन के अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि यह छात्रावास जरूरतमंदों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। केंद्रीय राज्यमंत्री श्री साहू ने कहा कि सभी को अपने सामाजिक कर्तव्यों के प्रति संवेदनशील होना चाहिए। एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण तभी संभव है जब सभी अपने समर्थ के अनुसार राष्ट्र यज्ञ में योगदान दें, जिससे एक विकसित समाज व देश का निर्माण हो सके। स्नेही छात्रावास को उन्होंने समाज के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया। इसके लिए उन्होंने सभी को बधाई दी। साथ ही सभी से आग्रह किया कि देश और समाज के कार्यों के लिए हमेशा तत्पर रहें।

Advertisements
Ad 1

केंद्रीय राज्य मंत्री श्री साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज देश “सबका साथ- सबका विकास” मूल मंत्र की भावना से आगे बढ़ रहा है। आज हर वर्ग के लोग समाज की मुख्य धारा से जुड़कर मजबूत राष्ट्र बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने 2047 विकसित भारत का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसमें सभी को महत्वपूर्ण का निर्वाहन करना है। उन्होंने कहा कि स्नेही छात्रावास एक नेक पहल है। श्री साहू ने इस नेक पहल के लिए सभी समाज के वरिष्ठ लोगों और इसके कार्य में जुटे सामाजिक कार्यकर्ताओं को बधाई दी। इसके पहले केंद्रीय राज्य मंत्री श्री साहू के छपरा पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया।

उद्घाटन समारोह में स्थानीय सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूढ़ी, राज्यसभा सांसद धर्मशीला गुप्ता, सीतामढ़ी के पूर्व सांसद सुनील कुमार पिंटू, छपरा विधायक डॉक्टर सी, एन गुप्ता, आईआरएस शिवनंदन प्रसाद आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Related posts

पटनासिटी : श्राद्ध कर्म में चली गोली, हलवाई की मौत

News Crime 24 Desk

पटनासिटी : दो भाइयों को गोली मारकर किया जख्मी, पुलिस ने 12 घंटे में दो आरोपी को गिरफ्तार किया

राजस्थान के सागवाड़ा मे “सोलर डीफ्लोरिडेशन यूनिट” के लिए यूनिसेफ ने सुखदेव सिंह का आभार जताया

error: