बिहार

कूड़ा पॉइंट पर केक काट के शपथ लिया गया

पटना, (न्यूज़ क्राइम 24) नगर निगम पटना सिटी अंचल के अंतर्गत .वार्ड नंबर 67 में. चकाचक पटना के तहत कैमाशीकोह के कूड़ा पॉइंट पर.केक काट के.शपथ लिया गया. आम नागरिकों से अपील किया गया कि। वार्ड को सुंदर और साफ सफाई रखने में आपका सहयोग जरूरी है.गीला कचरा सूखा कचरा सफाई एक्सप्रेस के गाड़ी में ही डालें.। और जहां तक गंदगी नहीं। फैलाएं.इस कार्यक्रम में पटना नगर निगम वार्ड 67 के पार्षद मुन्ना जायसवाल समाजसेवी।

Advertisements
Ad 1

प्रिंसिपल पूजा शर्मा अभिषेक पैट्रिक. रामचंद्र चौधरी. शिवलाल यादव. अरुण जायसवाल. पिंटू पासवान. भोला साव.सर्विंद यादव.मनोज यादव. राजू पासवान. डीएन सिंह.रामाश्रय रजक.विनोद रजक. मोहम्मद गोल्डन डॉक्टर साहब. मोहन शाह. और सभी नगर निगम के.. अमरजीत कुमार. अरविंद यादव..श्याम कुमार पांडे. राजू पासवान अनिल यादव राजू गोप.अमित कुमार. राजू प्रकाश. विशाल कुमार। गुड्डू। राजू साउंड. और इस मोहल्ला के दर्जनों नागरिक उपस्थित हुआ. कार्यक्रम का संचालन विनय कुमार बिट्टू ने किया

Related posts

गौरीचक में भीषण सड़क हादसा : दो ट्रकों की टक्कर के बाद आग का कहर, एक ड्राइवर जिंदा जला

रोजा बहुत सारी भलाइयों को जमा करता है : मौलाना ओसामा

पटना शहर के विकास के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा घोषित योजनाओं के लिए धन्यवाद और अभिनंदन!

error: