बलिया(संजय कुमार तिवारी): यूपी के बलिया से प्रेमी जोड़ों की जहर खाते हुए लाइव वीडियो सामने आई है, जिसमे वीडियो में प्रेमी जोड़ों ने जहर खाते हुए लाइव वीडियो फ़ेसबुक पर वायरल किया है. पुलिस स्टेशन से महज 200 मीटर दूरी पर यह वीडियो बनाया है. वीडियो बनाने के बाद दोनों प्रेमी जोड़े गायब हो गए है. प्रेमी जोड़ो ने वीडियो में एक दूसरे से कहा आओ अब नदी में कूद जाय. वायरल वीडियो को देख परिजन दोनों को ढूंढने में लगे है. यह पूरा मामला नरही थाने के भरौली चेक पोस्ट के पास का बताया जा रहा है. और प्रेमी-प्रेमिका दोनो आसपास गांव के ही रहने वाले है।