पटनासिटी(न्यूज़ क्राइम 24): बरिये पुलिस के निर्देश पर अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस मुस्तैद नजर आ रही है. ताजा मामला है, पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने हथियार के बल पर यात्रीयो से मोबाइल और रुपये का लूटपाट करने वाले अपराधी को गिरफ्तार किया है. वही पुलिस ने अपराधी की पहचान गायघाट दक्षिणी गली का रहने वाला सतेन्द्र कुमार उर्फ दुखहरन के रूप में किया है. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी के पास से लुटे गए मोबाइल और मोटर साइकिल बरामद किया गया. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी की पुराना अपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है।