पटनासिटी(न्यूज़ क्राइम 24): चौक थाना क्षेत्र के कंगन घाट इलाके का । जहाँ पटना SSP मानव जीत सिंह ढिल्लो ने चौक थाना के गश्ती दल को गंगा वालू का अबैध बसूली करते रंगे हाथ पकड़ लिया। जिसमे गस्ती दल के सबइंस्पेक्टर कन्हैया तिवारी और ड्राइवर नारायणा यादव ट्रैक्टर ड्राइवर से अवैध वसूली कर रहे हैं । वही पटना SSP ने पीड़ित बालू ड्राइबर का व्यान के आधार पर दोनो आरोपी पुलिस के खिलाफ चौक थाना में मामला दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी में जुट गई है । वही SSP ने फिलहाल सब इंस्पेक्टर कन्हैया तिवारी और ड्राइवर नारायण यादव को निलंबित कर दिया गया है। पटना सिटी DSP ने बताया कि बालू की अबैध बसूली में सब स्पेक्टर कन्हैया कुमार के पास से घुस के 12 हजार रुपये और पुलिस ड्राइबर के पास से 16 हजार रुपये बरामद किया गया है। दोनो आरोपियों पर कानूनी करबाई की जा रही है।