पठानकोट(कंवल रंधावा): हल्का सुजानपुर में पड़ते माधोपुर के पास उस समय हफड़ा तफडी मच गई जब यूबीडीसी नहर में अचानक एक कार गिर गई जिस में पंजाब नैशनल बैंक शाखा पठानकोट के पांच कर्मचारी मौजूद थे जो आज छुट्टी के चलते इस ओर आए हुए थे ओर उनके साथ यह हादसा हो गया।
पांच कर्मचारियों में से दो लोग किसी तरह नहर से बाहर आ गए व बाकी तीन नहर में पानी अधिक होने के कारण कार समेत बह गए जिनका अभी तक कुछ पता नहीं चल सका जैसे ही पुलिस को इस घटना सबंधी पता चला तो वह भी मौके पर पहुंच गई और नहरी विभाग को पानी रोकने हेतु कहा गया उधर पुलिस की ओर से एनडीआरएफ की टीम को भी सूचित किया गया तांकि उनकी मदद से इन तीन लापता हुए लोगों का पता लगाया जा सके। फ़िलहाल पुलिस की ओर से इस हादसे की जांच की जा रही है व लापता हुए तीनो लोगो की तलाश पुलिस की ओर से शुरू कर दी गई है।