बिहार

एसएसबी ने 15 दिवसीय निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण का किया समापन

अररिया, रंजीत ठाकुर बुधवार को प्राथमिक विद्यालय कुशमाहा, पोखरिया में 25 सीमावर्ती महिलाओं के लिए 15 दिवसीय निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण का समापन 56 वीं वाहिनी एसएसबी बथनाहा के कार्यवाहक कमांडेंट कस्तूरी लाल (द्वितीय-कमान-अधिकारी) के दिशा निर्देश एवं अध्यक्षता में किया गया।

यह कोर्स 56वीं वाहिनी बथनाहा द्वारा चिन्हित वाईब्रेंट विलेज गांव कुशमाहा पोखरिया में उषा बुटीक फारबिसगंज द्वारा गांव में ही चलाया जा रहा था, जिससे कि सीमावर्ती महिलाएं सुविधाजनक तरीके से अपने गांव में ही रहकर कोर्स को पूर्ण कर सकें।

Advertisements
Ad 2

मौके पर उपस्थित समस्त महिला प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए 56वीं वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट कस्तूरी लाल (द्वितीय-कमान-अधिकारी) ने कहा कि सेवा, सुरक्षा व बंधुत्व के मूल ध्येय वाक्य के साथ सशस्त्र सीमा बल आप सभी के सेवा और सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण को चलाने का मूल उद्देश्य है कि आप सभी आत्मनिर्भर बनें और सम्मानपूर्वक जीवन व्यतीत करें।इस अवसर पर पूर्णेन्दु प्रभाकर उप-कमांडेंट व बल कार्मिक एवं जनप्रतिनिधि , प्राथमिक विद्यालय के प्राध्यापक विनोद सादा एवम शिक्षकगण तथा स्थानीय ग्रामीण भी उपस्थित रहे । इस कार्यक्रम की सब के द्वारा काफी सराहना की गई ।

Related posts

पत्रकार नगर थाना में लगी आग, कई पुलिसकर्मी फंसे

यूनिसेफ ने रायशुमारी के लिए समाजसेवी सुखदेव बाबू से मांगा मुलाक़ात का समय, समाज मैं कुछ और अच्छा करने के लिए होगी रायशूमारी

खरना के साथ व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू, पहला अर्ध्य आज