बिहार

काली पूजा को लेकर बीडीओ व सीओ ने मंदिर और मेले का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

अररिया, रंजीत ठाकुर काली पूजा के सफल आयोजन को लेकर बीडीओ शशि भूषण सुमन एवं सीओ निरंजन कुमार मिश्र ने बुधवार को जयनगर काली मंदिर का जायजा लिया। इस क्रम में उन्होंने पूजा समिति के साथ-साथ स्थानीय लोगों से शांतिपूर्ण एवं आपसी भाईचारे के साथ पूजा एवं मेला आयोजन का निर्देश दिया। पदाधिकारी ने दुकानों एवं आसपास साफ-सफाई की पर्याप्त व्यवस्था करने,सीसीटीवी कैमरा लगाने,उच्च गुणवत्ता वाले एनाउंसमेंट सिस्टम की व्यवस्था करने का निर्देश पूजा समिति के लोगों को दिया।

Advertisements
Ad 1

बीडीओ ने कहा कि मेले में सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था की गई है,ताकि पूजा करने वाले एवं मेला घूमने के लिए आने वाले लोगों को किसी तरह की कोई असुविधा न हो। मौके पर मुख्य पुजारी तारानंद झा,रंजन चौधरी,समीर मिश्रा,आशीष झा,अजय झा,नीरज मिश्रा,धनंजय झा,ऋतिक झा,बिट्टू चौधरी,आलोक वत्स,बिट्टू झा,मुरारी वत्स,गोल्डी, मनभावन,मन्नू,सन्नी,रोशन,गुलशन,केशव,राकेश,नीरज मिट्टू मेहता सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Related posts

‘द होप’ की विशेष पहल ने दिल जीत लिया, थैरेपी से बदल सकती है बच्चों की दुनिया

ब्रेन स्ट्रोक इलाज में आई तकनीकी क्रांति, पारस एचएमआरआई की अहम भूमिका

पटना का नौबतपुर बना ‘गन वैली’ दोस्ती के नाम पर चली गोलियां

error: