अररिया, रंजीत ठाकुर। आंगनबाड़ी केंद्र के सफल संचालन को लेकर फारबिसगंज नगर परिषद क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 07 की सेविका पूजा श्रीवास्तव को राजधानी पटना में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित किया गया है। उन्हें ये सम्मान आंगनबाड़ी केंद्र के माध्यम से संचालित सभी योजनाओं के क्रियान्वयन में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये दिया गया है। बीते दिनों राजधानी पटना स्थित ज्ञान भवन में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान समाज कल्याण विभाग बिहार सरकार के मंत्री मदन सहनी, समाज कल्याण विभाग के सचिव प्रेम सिंह मीणा, निदेशक आईसीडीएस डॉ कौशल किशोर के हाथों सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में आईसीडीएस डीपीओ मंजूला कुमारी ब्यास, राष्ट्रीय पोषण अभियान के जिला समन्वयक कुणाल श्रीवास्तव, जिला परियोजना सहायक अखिलेश कुमार सहित जिले की सभी सीडीपीओ मौजूद थी।
केंद्र के सफल संचालन में पूजा का प्रयास सराहनीय
आईसीडीएस डीपीओ मंजूला कुमारी ब्यास ने जानकारी देते हुए बताया कि आईसीडीएस के अंतर्गत संचालित आंगनबाड़ी केंद्र के माध्यम से राष्ट्रीय पोषण अभियान, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना सहित आंगनबाड़ी केंद्र के माध्यम से बच्चों व महिलाओं के टीकाकरण, पोषाहार वितरण सहित आंगनबाड़ी केंद्र के माध्यम से संचालित अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में सेविका पूजा श्रीवास्तव ने उत्कृष्ट कार्य किया है।
इसे लेकर राज्यस्तरीय सम्मान कार्यक्रम के लिये जिलास्तर से उनका नाम चयनित किया गया था। अपने कार्य व दायित्वों के प्रति सेविका पूजा श्रीवास्तव के जिम्मेदार रवैया की सराहना करते हुए। डीपीओ आईसीडीएस मंजूला कुमारी ब्यास ने उन्हें बधाई व शुभकामना दी। डीपीओ आईसीडीएस ने कहा कि कुपोषण मुक्त समाज के निर्माण के लिये जिले में विशेष पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है। इस कड़ी में आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से जागरूकता संबंधी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसमें जनभागीदारी सुनिश्चित कराते हुए अभियान की सफलता में अपना महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की अपील उन्होंने आम लोगों से की।
पूजा का प्रयास अन्य सेविकाओं के लिये अनुकरणीय
राष्ट्रीय पोषण अभियान के जिला समन्वयक कुणाल श्रीवास्तव ने बताया कि छह साल तक के बच्चों के सर्वांगीण विकास, किशोर बालिकाएं, गर्भवती व धात्री महिलाओं के स्वास्थ्य, पोषण व सेहत संबंधी जरूरतों को पूरा करने में आंगनबाड़ी केंद्रों की भूमिका महत्वपूर्ण है। आंगनबाड़ी केंद्र का सफल संचालन मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी लाने व कुपोषण मुक्त समाज के निर्माण में सहायक है। लिहाजा विभागीय स्तर से आंगनबाड़ी केंद्रों का सफल संचालन सुनिश्चित कराने की दिशा में हर स्तर पर जरूरी पहल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र के सफल संचालन में फारबिसगंज नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत संचालित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या सात की सेविका पूजा श्रीवास्तव ने एक नजीर पेश किया है। जो अन्य आंगनबाड़ी सेविकाओं के लिये अनुकरणीय है।