झारखण्ड

लूट का खुलासा दो लुटेरे गिरफ्तार

चतरा: इटखोरी स्थानीय पुलिस ने लूट की घटना का खुलासा करते हुए लुटेरे गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार लुटेरों में टंडवा थाना क्षेत्र का नारायण साव तथा दीपक कुमार पाल शामिल है। गिरफ्तार दोनों लुटेरों को पुलिस ने मंगलवार को चतरा जेल भेज दिया है। पुलिस निरीक्षक शिव प्रकाश कुमार तथा थाना प्रभारी निरंजन कुमार मिश्र ने बताया कि छह फरवरी को उपरोक्त दोनों लुटेरों ने अपने तीसरे साथी के साथ मिलकर 15 जुलाई को स्विफ्ट कार रांची में किराए पर ली थी। भाड़े पर ली गई कार लुटेरों को लेकर जब भुरकुंडा जंगल में पहुंची तो तीनों लुटेरों ने कार चालक शेखर कुमार को अपने कब्जे में कर लिया। इसके बाद तीनों लुटेरे कार लेकर फरार हो गए। इस कांड के उद्भेदन के लिए पुलिस अधीक्षक ऋषभ झा के निर्देश पर छापामारी दल का गठन किया गया। जिसमें थाना प्रभारी निरंजन कुमार मिश्र तथा प्रशिक्षु दारोगा अभिनव आनंद एवं सशस्त्र पुलिस बल के जवान शामिल किए गए। पुलिस निरीक्षक ने बताया कि दोनों लुटेरों को मोबाइल फोन के सहारे टंडवा थाना क्षेत्र में स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया गया है।

Advertisements
Ad 2

Related posts

गुरु गोविंद सिंह जयंती मनाई गई 357 जयंती मनाई गई

BIG BREAKING : चंपई सोरेन बने झारखंड के मुख्यमंत्री

बड़ी ख़बर : हेमंत सोरेन का इस्तीफा, चंपई सोरेन होंगे राज्य के नए सीएम