बिहार

प्रॉपर्टी डीलर सुदर्शन वर्मा के हत्त्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव के साथ सड़क जाम, आगजननी

फुलवारी शरीफ, (न्यूज़ क्राइम 24) पटना एम्स गोलंबर के पास दोपहर में एक प्रॉपर्टी डीलर सुदर्शन वर्मा की हत्या के विरोध में उनके परिजन और समर्थक लोगों ने शव के साथ एम्स गोलम्बर के पास देर शाम घंटों सड़क जामकर आगजनी करते हुए प्रदर्शन किया.प्रदर्शन कर रहे लोग हत्यारों की पहचान कर जल्द से जल्द गिरफ्तारी परिवार को मुआवजा और सुरक्षा देने की मांग कर रहे थे. वहीं सड़क जाम स्थल पर पूर्णिया सांसद पप्पू यादव भी पहुंच गए. सांसद पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में बालू माफिया भू माफिया और अपराधी सत्ता के संरक्षण में खुलेआम तांडव मचा रहे हैं.

Advertisements
Ad 2

रोजाना पटना सहित बिहार के सभी जिलों में हत्या लूट बलात्कार की घटना हो रही है. उन्होंने कहा कि सुदर्शन वर्मा कि हत्यारों की गिरफ्तारी कर 3 माह के अंदर स्पीडी ट्रायल करके सजा दिलाई जाए. साथ में परिवार को मुआवजा और सुरक्षा उपलब्ध कराया जाए. उन्होंने कहा कि खुलेआम अपराधी दिनदहाड़े लोगों की जान ले रहे हैं उन्हें कानून और पुलिस का जरा भी भर नहीं रहा अपराधियों को संरक्षण सरकार के लोग ही दे रहे हैं. उन्होंने सड़क जाम स्थल पर कोई भी पुलिस पदाधिकारी के नहीं पहुंचने पर भी अपने गुस्से का इजहार किया और कहा कि 5 घंटे बाद भी कोई भी पटना से वरीय पुलिस पदाधिकारी परिवार वालों से बातचीत करने नहीं पहुंचा.

Related posts

दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव 2024-25 का हुआ उद्घाटन

भाजपा कार्यकर्ता ने आदिवासी टोला अचरा में चलाया सदस्यता अभियान

सार्वजनिक दुर्गा मंदिर फुलकाहा में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश स्थापित कर किया पूजा प्रारंभ