अररिया, रंजीत ठाकुर बथनाहा थाना पुलिस ने अवैध बालू खनन में संलिप्त ट्रैक्टर को किया जप्त। बताते चलें कि शुक्रवार के सुबह चोरी छिपे अवैध रूप से बालू खनन कर ट्रैक्टर पर लोड कर ट्रिपल से ढककर ले जा रहे ट्रैक्टर को बथनाहा थाना अध्यक्ष धनोज कुमार गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस बल ने धरदबोचा। दबोचे गए ट्रैक्टर पर अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खनन माफिया बहती नदी सुरसर एवं परमान नदी को निशाना बनाये हुए हैं। पुलिस के लाख दबिश के बाबजूद भी खनन माफिया बाज नहीं आ रहे है। जबकि पुलिस और खनन विभाग के अधिकारी के द्वारा कार्रवाई कर फाइन की राशि भी वसूल किया जाता है। इसके बावजूद भी खनन माफिया के चेहरा पर जरा भी सिकन नहीं है। नाम नहीं छापने के शर्त पर स्थानीय लोग बताते हैं ज्यादातर खनन माफिया प्रशासनिक लोगों के तालमेल में होने के कारण बचते रहता है।