फुलवारी शरीफ, (न्यूज़ क्राइम 24) इलाहीबाग स्थित अकलटोला दुर्गा मंदिर में एक विशेष धार्मिक अनुष्ठान की शुरुआत मंगलवार, 15 अप्रैल 2025 को कलश यात्रा के साथ हुई. कलश यात्रा सुबह 5 बजे गायघाट से प्रारंभ हुई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया. गंगा नदी से पवित्र जल लेकर श्रद्धालु मंदिर प्रांगण तक पहुँचे, जहाँ विधिवत कलश स्थापना की गई.यह धार्मिक आयोजन पूरे श्रद्धा और भक्ति भाव से किया जा रहा है.
कलश स्थापना के बाद दोपहर 12 बजे से अखंड कीर्तन की शुरुआत हुई, जो लगातार 24 घंटे चलेगा. पूरे परिसर में भक्तिमय वातावरण बना हुआ है और श्रद्धालु दिन-रात भजन-कीर्तन में लीन हैं.
आयोजन का समापन 17 अप्रैल 2025 को बुधवार की शाम को भंडारे के साथ होगा.संध्या 4 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है, जिसमें दूर-दूर से आए श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे. इसी दिन रात्रि में दुगोला कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया है, जिसमें स्थानीय व क्षेत्रीय कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे.
इस आयोजन के संयोजक विजय कुमार यादव ने बताया कि यह धार्मिक आयोजन ग्रामवासियों की सहभागिता और समर्पण का प्रतीक है.उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया कि वे इस पुण्य अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर धर्म लाभ प्राप्त करें.