बिहार

प्रेमलोक मिशन स्कूल में जलाई गई राम ज्योति

फुलवारीशरीफ़, अजीत। पटना के संपतचक बैरिया स्थित प्रेम लोक मिशन स्कूल में श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा के दिन राम ज्योति जलाई गई. वहां जरूरतमंद लोगों को कंबल भी बांटे गए. मंदिर में अखंड कीर्तन पूजा पाठ के बाद प्रसाद वितरण किया गया।

विद्यालय निदेशक गुरुदेव प्रेम जी ने बताया कि आज राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन हरिकीर्तन और स्कूल परिसर में पूजा अर्चना के साथ राम ज्योति प्रज्वलित की गई. गुरुदेव ने कहा कि राम और कृष्णा भारत के संस्कृति हैं, उनके बगैर भारतवर्ष की कल्पना संभव ही नहीं है।

Advertisements
Ad 2

उन्होंने लोगों से प्रभु श्री राम के आदर्श अपनाने की अपील की. उन्होंने बताया कि राजा दुष्यंत और शकुंतला के पुत्र वीर साहसी भरत जो बचपन से ही शेरों के साथ खेलते थे, उनके नाम पर भारतवर्ष नाम हुआ और आज सदियों पुरानी भारतवर्ष के लोगों का मान सम्मान के साथ जुड़ा हुआ विषय का श्री रामलला के विराजमान होते ही संपूर्णनता की ओर बढ़ गया है।

Related posts

तीन दिवसीय बिहार फोटो वीडियो एक्सपो के पहले दिन ‘जीरो बजट फ़िल्म मेकिंग’ पर ख़ास चर्चा

भारतीय लोकहित पार्टी ने मुख्यमंत्री से की मांग

जमीन कब्जा को लेकर सेवानिवृत दरोगा ने आंख में झाेंक दिया मिर्चा पाउडर, जाने लगी आंख की रोशनी