नालंदा, राकेश। नालंदा में गुरुवार को एक नव विवाहित का शव संगीत हालत में पुलिस ने बरामद किया है।मामला राजगीर थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ाकर गांव का है। मृतक्का की पहचान बढ़कर गांव निवासी रुदल मांझी की 19 वर्षीय पत्नी मांगो देवी के रूप में की गई है।
महिला के शव को लेकर सदर अस्पताल आए रुदल मांझी के पड़ोसी ने बताया कि गुरुवार की सुबह घर में से किसी बात को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद खाना बनाने के बाद महिला ने खुद को कमरे में बंद कर लिया और फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना के बाद सभी लोग घर छोड़ फरार हो गए इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दे दी जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया। नवादा जिला के नदीगंज के रहने वाली मांगो देवी की शादी इसी वर्ष के महीने में राजगीर के बड़ाकर का रहने वाला रुदल मांझी के साथ हुआ था।
पुलिस के द्वारा मायके के परिजनों को सूचना दी गई इसके बाद मायके वाले बेटी के ससुराल पहुंचे, मायके वाले दहेज के लिए गला घोट हत्या का आरोप लगा रहे हैं। राजगीर थाना के प्रभारी थाना अध्यक्ष चंद्रोदय प्रसाद ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुत्र कर दिया गया है लिखित आवेदन मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी घरेलू कला में आत्महत्या की बात जांच में सामने आ रही है फिलहाल पुलिस पूरे मामले के जांच में जुट गई है ससुराल का परिवार घर छोड़ फरार हो गया।