अररिया(रंजीत ठाकुर): नरपतगंज प्रखंड के घूरना थाना पुलिस ने पल्सर बाइक के साथ 40 बोतल उमँगा नामक नेपाल निर्मित शराब के साथ एक तस्कर को धर दबोचा. इस बाबत थाना अध्यक्ष भुटकुन राय ने बताया कि बेरिया कमाल वार्ड संख्या-7 थाना वीरपुर, जिला सुपौल निवासी इजराइल उर्फ इसराफिल शनिवार की देर शाम बाइक से नेपाल के तरफ से आ रहा था। उसी दरमियान पुलिस गश्ती वाहन लेकर पुलिस जवानों के साथ बाबुआन वार्ड संख्या-02 के समीप पहुंच गया। सड़क पर पुलिस वाहन को देख तस्कर अपने बाइक लेकर पुनः नेपाल के तरफ भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तस्कर को शराब के साथ बाइक सहित धर दबोचा। यह कार्यवाही थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में किया गया है। वहीं थाना अध्यक्ष ने बताया कि इससे पूर्व भी दो बार शराब के ही मामले में उक्त व्यक्ति को जेल भेजा जा चुका है। गिरफ्तार तस्कर एवं जप्त सामग्रियों का कागजी खानापूर्ति के बाद रविवार को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया है।