बिहार

श्रद्धांजलि सभा मे पहुँचे फुलवारी विधायक

फुलवारीशरीफ, अजित। भाकपा माले के वरिष्ठ नेता पटना नगर कामगार यूनियन के पुर्व महासचिव व वैशाली पाटलिपुत्र कर्मचारी एवं पदाधिकारी संघ ( फुलवारीशरीफ) पटना के अध्यक्ष कां॰ जगदेव प्रसाद महतों के श्रधान्जलि सभा का आयोजन चितकोहरा बाजार विष्णूपूरी मे किया गया जिसमे मुख्य रुप से भाकपा माले के फुलवारीशरीफ विधायक सह केंद्रीय कमिटी सदस्य का गोपाल रविदास शामिल हुए।

कामरेड जगदेव प्रसाद मेहता जी तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हे श्रधान्जलि अर्पित किया गया, आगे विधायक ने श्रधान्जलि सभा को संबोधित करते हुए कहा की का जगदेव प्रसाद मेहता गरीब गुर्बों के लिए हमेशा लड़ते आए है, उनकी आवाज को सरकार तक पहुचाना और हक की बात करने मे पीछे नही हटते थे।

Advertisements
Ad 1

श्रधान्जलि सभा मे भाकपा माले के पटना जिला सचिव का अमर जी,एक्टु के नेता रनविजय ,माले नेता जय प्रृकाश ,पुनीत ,एक्टु के आर•एन• सिंह,एपवा की मीना तिवारी, वरिष्ठ नेता के•डी•यादव, जितेन्द्र कुमार,रसोइया नेता का•सरोज चौबे और बहुत सारे माले के नेतागण शामिल हुए।

Related posts

पटनासिटी : श्राद्ध कर्म में चली गोली, हलवाई की मौत

News Crime 24 Desk

पटनासिटी : दो भाइयों को गोली मारकर किया जख्मी, पुलिस ने 12 घंटे में दो आरोपी को गिरफ्तार किया

राजस्थान के सागवाड़ा मे “सोलर डीफ्लोरिडेशन यूनिट” के लिए यूनिसेफ ने सुखदेव सिंह का आभार जताया

error: