बिहार

लूपिन डायग्नोस्टिक का कलेक्शन सेंटर फुलवारी में खुला

फुलवारी शरीफ, (न्यूज़ क्राइम 24) अब किसी भी मरीज को जांच के लिए मुंबई दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा. फुलवारी शरीफ में जाना माना नाम लूपिन डायग्नोस्टिक का कलेक्शन सेंटर का हारून नगर सेक्टर 1 में विधायक गोपाल रविदास ने रिबन काटकर उद्घाटन किया. डायग्नोस्टिक सेंटर का संचालक राजू खान ने बताया कि यहाँ सभी तरह की जांच की व्यवस्था है.

Advertisements
Ad 1
Advertisements
Ad 5

अब किसी को किसी भी तरह की जांच के लिए मुम्बई दिल्ली या चैन्नई नही जाना पड़ेगा. यहाँ पर कलेक्शन सेंटर के रूप में काम करेगा और जांच बेहतर तकनीक से कंकड़बाग स्थित लूपिन डायग्नोस्टिक सेंटर में किया जायेगा.

Related posts

नेत्र जांच शिविर में 65 मरीजों की जाँच की गई

मेरी सरकार बनी तो मैं ‘पूर्व सैनिक आयोग’ का गठन करुंगा : तेजस्वी यादव

समर कैंप में बच्चे खेल और कहानियों के माध्यम से सीख रहे गणित

error: