बिहार

गया के शेरघाटी में 251 फीट लंबा निकला तिरंगा यात्रा

शेरघाटी (गया ): तिरंगा समिति शेरघाटी के बैनर तले 24 जनवरी को मिशन तिरंगा यात्रा निकल गया जिसमें 251 मीटर लंबा तिरंगा यात्रा जो बटी बीगहा से होते हुए शेरघाटी बाजार होते हुए प्रखंड कार्यालय तक लोगों का भारी संख्या में स्कूल और कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने हजारों हजार की संख्या में सभी धर्म के लोग इस तिरंगा यात्रा में भाग लिए इस तिरंगा यात्रा का आयोजन राम प्रताप ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के डायरेक्टर डॉ नीतीश कुमार दांगी के नेतृत्व में निकल गया

Advertisements
Ad 1
Advertisements
Ad 5

जिसमें शेरघाटी विधानसभा के शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक के लोगों ने भाग लिया डॉ नितीश कुमार दांगी द्वारा सभा का संबोधन करते हुए उन्होंने कहा की शेरघाटी विधानसभा में शिक्षा एवं स्वास्थ्य और विकास का कार्य करते रहेंगे और यहां की जनता को हर संभव सहायता करने की बात कहा उन्होंने कहा हमारा कर्तव्य हर समाज के लोगों लेकर चलना चाहते हैं इस कार्यक्रम में उपस्थित बाल विद्या निकेतन के डायरेक्टर दिलीप कुमार सतीश कुमार आनंद रोशन वीरेंद्र डांगी तुलसी कुमार सनी कुमार रोहित कुमार बृजेश पाठक गुड्डू पांडे गगन दांगी गगन दांगी शेरघाटी वीडियो के सहयोग से यात्रा निकाला गया

Related posts

BREAKING : स्कूल-कोचिंग को लेकर प्रशासन सख्त, जारी की नई समय सीमा

News Crime 24 Desk

श्री श्याम मण्डल पटना ने अर्पित किया 56वें श्री श्याम महोत्सव का आमंत्रण पत्र एवं पोस्टर

20 साल पुराना सपना साकार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को शुक्रिया : ग्रेटर पटना फाउंडेशन

error: