ताजा खबरेंनई दिल्लीराष्ट्रीय

पाकिस्तान को खाली करना होगा POK, कश्मीर पर दूसरे देश का दखल मंजूर नहीं : भारत

नई दिल्ली, (न्यूज़ क्राइम 24) भारत ने एक बार फिर स्पष्ट कर दिया है कि जम्मू-कश्मीर उसका अभिन्न अंग है और पाकिस्तान को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) को खाली करना होगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कश्मीर मुद्दे पर किसी तीसरे देश का हस्तक्षेप भारत को स्वीकार नहीं है।

रणधीर जायसवाल ने कहा, “हमारा लंबे समय से यह रुख रहा है कि जम्मू-कश्मीर के मसले को भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय तरीके से सुलझाया जाना चाहिए। इस रुख में कोई बदलाव नहीं आया है। हमें किसी तीसरे पक्ष की मौजूदगी मंजूर नहीं है।”

प्रवक्ता ने पाकिस्तान पर आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि भारत के पास इस बात के पुख्ता सबूत हैं कि कई आतंकवादी हमलों में पाकिस्तान की भूमिका रही है। उन्होंने कहा, “आतंकियों के पाकिस्तान कनेक्शन के सबूत हैं। पाकिस्तान की गोली का जवाब गोली से देंगे। जब तक पाकिस्तान आतंक का समर्थन करता रहेगा, तब तक किसी भी प्रकार की संधि या संवाद स्थगित रहेगा।”

Advertisements
Ad 1
Advertisements
Ad 5

विदेश मंत्रालय ने यह भी स्पष्ट किया कि भारत ने उन आतंकवादी ढांचों को नष्ट किया है, जो केवल भारतीय नागरिकों के लिए ही नहीं, बल्कि दुनिया के अन्य देशों के लिए भी खतरा बने हुए थे।

भारत के इस बयान से एक बार फिर यह साफ हो गया है कि कश्मीर पर देश किसी भी तरह का विदेशी हस्तक्षेप स्वीकार नहीं करेगा और राष्ट्रीय संप्रभुता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

Related posts

बिहार में बड़ा आईपीएस फेरबदल, कार्तिकेय शर्मा बने PATNA के नए एसएसपी

पटना की बेटी मनीषा थापा अब इस दुनिया में नहीं रहीं, अहमदाबाद विमान हादसे में गई जान

पटना में बड़ी आपराधिक घटना टली!

News Crime 24 Desk
error: