बिहार

पटना एम्स में कोरोना से एक की मौत, 20 मरीजों को किया गया डिस्चार्ज

फुलवारीशरीफ(अजीत यादव): पटना एम्स में गुरूवार को एक मरीज की मौत कोरोना इलाज के दौरान हो गई । वही 20 मरीजों को कोरोना से स्वस्थ हो जाने पर डिस्चार्ज किया गया । इसके अलावा नए मरीजो में 28 मरीजो की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है जिन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है। एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में गुरूवार को पुर्णिया के 59 वर्षीय जितेन्द्र प्रसाद कि मौत कोरोना से हो गयी। जबकि 28 नये मरीजो की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है जिन्हें एम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर इलाज शुरू किया गया है। वही एम्स में गुरूवार देर शाम तक कुल 64 मरीजों का इलाज आइसोलेशन वार्ड में चल रहा था ,जिसमे पटना के 16, झारंखंड, गया, सिवान, समस्तीपुर, मुंगेर, नालंदा, अरवल के मरीज शामिल हैं।

Advertisements
Ad 2

पटना एम्स के 607 स्टाफ को कोरोना वायरस ने संक्रमित कर दिया है। पटना एम्स नोडल कोरोना ऑफिसर डॉक्टर संजीव कुमार के मुताबिक पिछले 24 घंटों में एम्स के 72 स्टाफ़ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं । जिनमे 2 Faculty सहित 15 डॉक्टर शामिल हैं । 12 रेजिडेंट और एक इंटर्न के साथ ही 37 नर्सेस भी पॉजिटिव पाई गई। पटना एम्स में अब तक 607 स्टॉफ कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। जिनमे 53 सीनियर रेजिडेंट, 101 जूनियर रेजिडेंट,20 इंटर्न, 313 नर्स, 45 टेक्निकल स्टाफ, 24 सेक्रेटेरिएट स्टाफ, 23 अटेंडेंट एवं 15 हाउसकीपिंग स्टाफ शामिल है।

Related posts

फुलकाहा एसएसबी के जवानों ने 48 किलो गाजा के साथ अपाचे बाइक किया जप्त, तस्कर अंधेरे का लाभ उठा कर भाग गया

भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी जवानों पर जानलेवा हमला

पुनपुन में युवा जदयू नेता सौरभ की गोली मारकर हत्या, एक जख़्मी