बिहार

नीतीश का विकास श्याम की आवाज जनसंवाद यात्रा पहुचा जानीपुर

फुलवारी शरीफ, अजित : जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सह पूर्व मंत्री श्याम रजक का जनसंवाद गांव गांव-पांव पांव यात्रा कोरियावां पंचायत के बघा टोला, नहरपुरा, बालापर, अबूलोदीपुर, कोरियावां,जानीपुर, नगवां डेरा, नगवां, आकोपुर सहित कई गावों का भ्रमण किया.इस वर्ष विधानसभा चुनाव में नीतीश के हाथों को फिर से मजबूत करने की अपील लोगों से की है.इस दौरान ग्रामीणों द्वारा श्याम रजक को फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया.

श्याम रजक ने कहा कि नीतीश सरकार के हर एक कार्यकाल में शिक्षा,स्वास्थ्य, महिलासशक्तिकरण, रोजगार तथा आधारभूत संरचनाओं के निर्माण के क्षेत्र में ऐतिहासिक काम हुआ है. उन्नीस वर्षो में बिना किसी भेदभाव के हर वर्ग हर क्षेत्र में न्याय के साथ विकास किया गया. पूर्व मंत्री श्री रजक ने बताया कि ग्रामीणों एवं कार्यकर्ता से मिले समस्याओं को निकारण हेतु सबंधित पदाधिकारी को अवगत कराया गया. बग्घा टोला मे बिजली पोल नही रहने की समस्या को तत्काल संबधित विभाग के पदाधिकारीगण को फोन कर निष्पादन किए. कोरियावां 10+2 मध्य विद्यालय मे रास्ते की समस्या को देखकर अंचलाधिकारी एवं संबंधित वरीय अधिकारी से बात कर जल समस्या का समाधान की बात की.अबूलोदीपुर मे 11 हजार केवी तार का स्थानांतरण क,ने के लिए बिजली विभाग के पदाधिकारीगण से बात कर निष्पादन किए.

Advertisements
Ad 1

इस जनसंवाद यात्रा में फुलवारीशरीफ विधान सभा क्षेत्र जदयू प्रभारी प्रिय रंजन पटेल, फुलवारीशरीफ प्रखंड अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह, कोरियावां पंचायत अध्यक्ष कमलदेव प्रसाद, सतीश कुमार, पंचायत समिति अनीस शर्मा, शिवजी यादव, कमलनयन शर्मा ,विरेन्द्र कुमार, अरविन्द शर्मा, अजय रजक, अम्बिका सिंह कुशवाहा, धीरज शर्मा, नरेश चन्द्रवंशी, महाबीर रविदास, राकेश रंजन, दीलीप पासवान, सिनोद कुमार शर्मा, जयराम रविदास, नवनीत कुमार, रौनीत राय सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे.

Related posts

रेखा गुप्ता का मुख्यमंत्री बनना दिल्ली के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा : प्रभाकर मिश्रा

महावीर कैंसर संस्थान में कैंसर मरीजों के लिए जेनेटिक काउंसलिंग क्लीनिक की शुरूआत

तीन वर्षों से फरार लूट व आर्म्स एक्ट का आरोपी हुआ गिरफ्तार, भेजा गया जेल

error: