बिहार

पटना सिटी में खुला मुंबई बाजार एवं बच्चों के लिए गेम जोन

पटनासिटी(न्यूज़ क्राइम 24): पटना में आरंभ बिजनेस एंड मार्केटिंग के द्वारा आयोजित मुंबई बाजार का शुभ उद्घाटन पटना के महापौर सीता साहू के कर कमलों द्वारा जालान सेफ ग्राउंड पुराने सिटी कोर्ट पेट्रोल पंप के सामने पटना सिटी में किया गया. आयोजक विक्की पांडे ने बताया कि किला हाउस के बाल मनोहर जालान के सहयोग से मुंबई बाजार लगाने के लिए जगह उपलब्ध हो पाया. जिसमें महिलाओं की खरीदारी के लिए आर्टिफिशियल ज्वेलरी, क्रोकरी किचन वेयर, लेडीस चप्पल, राजस्थानी आचार, जयपुर का चूर्ण, खादी का परिधान, सहारनपुर का गिफ्ट आइटम, लेडीज बैग इत्यादि है.

Advertisements
Ad 1

मेला के टिंकू बाबा ने बताया कि इस बाजार में खरीदारी के साथ-साथ बच्चों के लिए गेम जोन का व्यवस्था किया गया है. इसके अलावा खानपान की विशेष व्यवस्था भारतीय व्यंजन एवं चाइनीस फास्ट फूड के साथ भेलपुरी, पावभाजी, पॉपकॉर्न, कोल्ड ड्रिंक, आइसक्रीम, पेस्टीज इत्यादि मौजूद है. जय कुमार ने बताया कि यह बाजार रोजाना सुबह 11:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक खुला रहेगा. इस मेले में कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करना जरूरी है, एवं बिना मास्क के प्रवेश करना मना है।

Related posts

तरूणोदय ग्लोबल स्कूल में बच्चों का होली मिलन समारोह

एसएसबी ने बस से 4200 नशीली टैबलेट के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया

फुलवारी में होली के उमंग के बीच दो परिवारों में मारपीट

error: