फुलवारीशरीफ, अजित। राजा रघुवंशी हत्याकांड में फरार आरोपी और उसकी पत्नी सोनम को मेघालय पुलिस की टीम ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार कर सोमवार सुबह करीब 6:00 बजे पटना के फुलवारी शरीफ थाना लाया गया है. सोनम को थाना परिसर स्थित अनुसंधान कक्ष में रखा गया है जहां वह चुपचाप कुर्सी पर बैठकर टेबल पर सिर रखकर सोती रही।
शादी के महज नौवें दिन पति की हत्या के बाद सोनम गाजीपुर में हाईवे किनारे एक ढाबे पर मिली थी. वहां से उसे हिरासत में लेकर मेघालय पुलिस पहले बक्सर लेकर गई, फिर सीधे पटना के फुलवारी शरीफ थाना पहुंची।
सोनम पूरी तरह से खामोश है. न वह किसी से बात कर रही है, न ही उसने कुछ खाया या पिया है. थाना में मौजूद पुलिस अधिकारी करीमन ने उसे चाय और नाश्ता भिजवाया, लेकिन उसने अब तक कुछ भी नहीं छुआ है।
मेघालय पुलिस की टीम उसे आज दोपहर लगभग 12:00 बजे पटना एयरपोर्ट लेकर जाएगी जहां से फ्लाइट संख्या 240 से गुवाहाटी ले जाने की तैयारी है।
सोनम की मौजूदगी की खबर मिलते ही फुलवारी शरीफ थाना के बाहर मीडिया कर्मियों की भारी भीड़ जमा हो गई है. वहीं पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में है और किसी को भी अनुसंधान कक्ष या उसके आसपास जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है. मेघालय से तीन पुलिसकर्मी और एक पुलिस पदाधिकारी के साथ मेघालय पुलिस यूपी के गाजीपुर से पति की हत्या में गिरफ्तार पत्नी सोनम को लेकर परिवार से थाना पहुंची है।
सोनम को जिस कमरे में रखा गया है, वहां तीन महिला पुलिसकर्मी निगरानी में तैनात हैं. सूत्रों के अनुसार मेघालय पुलिस रास्ते में सोनम से कई बार पूछताछ की कोशिश कर चुकी है लेकिन उसने पूरी चुप्पी साध रखी है। फिलहाल सोनम के खिलाफ हत्या के साथ-साथ साजिश और सबूत मिटाने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. मेघालय पुलिस सोनम को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर गई है जहां आगे की पूछताछ होगी. पटना से कोलकाता होते हुए गुवाहाटी ले जाने की तैयारी है।