क्राइमबिहार

भरगामा पुलिस के हत्थे चढ़ा शराब माफिया, 48 कार्टून विदेशी शराब के साथ दो गिरफ्तार!

अररिया(रंजीत ठाकुर): सीएम नीतीश कुमार के निर्देश पर बिहार पुलिस शराब माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए एक्शन मोड पर है। इसी क्रम में अररिया जिले के भरगामा थाना अध्यक्ष उमेश कुमार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अपने नेतृत्व में एसआई रविदत्त शर्मा और स०अ०नि० कुलदीप कुमार के द्वारा संध्या गश्ती के दौरान वाहन चेकिंग के क्रम में मिली गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष उमेश कुमार अपने सदल बल के साथ रानीगंज के ओर से आ रही एक पिकअप बैन जदिया की ओर जा रही थी। पिकअप को सुकेला मोड़ के समीप रोका गया। रोकने के बाद उनकी तलाशी ली गई तलाशी के क्रम में अनोखे तरीके से गाड़ी में एक गोडाउन बना हुआ था। जिस पर 48 कार्टून विदेशी शराब लदा हुआ था। मौके पर पिकअप वैन को जब्त किया गया। औसतन 416 लीटर 250ML का बोतल के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति में जोकीहाट के मोहम्मद सैफूल गाड़ी चालक है, और उसके साथ सहचालक अब्दुल रेजा को गिरफ्तार किया गया है। सरकार और प्रशासन के बार-बार चेतावनी के बावजूद भी शराब तस्करों पर रोक नहीं लग रही है। जिस प्रकार शराब तस्कर नये-नये हथकंडे अपना रहे हैं ठीक उसी प्रकार पुलिस भी अपने मुखबिर की संख्या बढ़ा रही है। और किसी भी तरह की ढील देने के मूड में नहीं है।

Advertisements
Ad 2

निरंतर थानाध्यक्ष उमेश कुमार एस आई रवि दत्त शर्मा एवं स०अ०नि० कुलदीप कुमार मौके पर मुस्तैद दिख रहे हैं। बता दें कि शराबबंदी को लेकर सीएम नीतीश कुमार बेहद गंभीर हैं। कुछ दिनों पहले ही उन्‍होंने अधिकारियों को पटना के ज्ञान भवन में शपथ दिलाई थी। इससे पहले बैठक कर उन्‍होंने शराबबंदी को सख्‍ती से लागू करने का आदेश दिया था। उसके बाद उत्‍पाद विभाग समेत बिहार की पुलिस भी सक्रिय हो गई है। तब से लगातार कार्रवाई की जा रही है। कई शराब माफिया इस दौरान पकड़े गए हैं। शराब भी जब्‍त की गई, शराब पीने वाले जेल भेजे गए। लेकिन मोहम्मद सैफूल व अब्दुल रेजा की गिरफ्तारी भरगामा पुलिस के लिए बड़ी सफलता है।

Related posts

आयुक्त की अध्यक्षता में पटना हवाई अड्डा पर्यावरण प्रबंधन समिति (एइएमसी) की बैठक हुई

इलेक्टोरल बॉन्ड विश्व का सबसे बड़ा घोटाला, भाजपा आरक्षण और संविधान को खत्म कर देगी : मल्लिकार्जुन खड़गे

बिहार में लोग मोदी जी को वोट कर रहे हैं : सम्राट चौधरी